Hindi

कब बदल देना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानें सही टाइम

Hindi

सिंथैटिक इंजन ऑयल कब बदला चाहिए

कार में सिंथैटिक इंजन ऑयल यूज करते हैं तो 10 से 15 हजार किलोमीटर तक चलने के बाद बदलवा देना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का सामान्य इंजन ऑयल बदलने का समय

सामान्य इंजन ऑयल कार में इस्तेमाल करते हैं तो हर 5 से 7 हजार किलोमीटर पर इसे बदलाव लेना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का इंजन ऑयल कब चेक करें

हर 2-3 हजार किलोमीटर पर इंजन ऑयल का लेवल जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर ये कम है तो इसे टॉपअप करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

इंजन ऑयल की चिकनाहट कम हो तो क्या करें

इंजन ऑयल की चिकनाहट को भी सही समय पर चेक करते रहना चाहिए। अगर ये कम लगे तो ऑयल को बदलवा लेना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का ऑयल फिल्टर कब बदलें

जब भी इंजन ऑयल बदलवाएं तो कार का ऑयल फिल्टर भी बदलवा लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते तो नया ऑयल भी जल्दी खराब हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कार कम चले तो ऑयल बदलने का सही टाइम

अगर कार बहुत कम चलती है, अक्सर खड़ी रहती है और 1 साल से इंजन ऑयल बदला ही नहीं है तो उसे तुरंत बदलाव लेनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

कार इंजन ऑयल न बदलने से नुकसान

अगर कार का इंजन ऑयल सही समय पर न बदला जाए तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। इंजन सीज हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खराब इंजन ऑयल पर कार चलाएं तो क्या होगा

खराब इंजन ऑयल पर अगर ज्यादा समय तक कार चला रहे हैं तो इंजन के साथ पिस्टन, रिंग्स और क्रैंक खराब हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का इंजन खराब होना ज्यादा खर्चीला

कार इंजन ऑयल सही समय पर न बदलने से इंजन खराब हो सकता है। यह काफी खर्चीला होता है। कार की लाइफ खत्म कर देता है।

Image Credits: Freepik