Hindi

गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?

Hindi

एक्सीडेंट के बाद डैमेज हो जाए कार तो क्या करेंगे

अगर एक्सीडेंट के बाद कार को गंभीर नुकसान हुआ है तो आप उसे ठीक कराने सर्विस सेंटर ले जाएंगे। इसका खर्च भी ज्यादा पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का डेंट अपने आप ही ठीक हो जाएगा

भविष्य में ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है, जिससे कार का कोई भी डेंट अपने आप ही ठीक हो जाएगा। टूटी-फूटी कार की बॉडी भी सही हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

डैमेज कार अपने आप कैसे ठीक होगी?

सैंडिया नेशनल लेबोरेटरी और टेक्सस की ए एंड एम यूनिवर्सिटी ने एक गजब की शोध की है। जिससे यह चमत्कार पॉसिबल हो गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार डेंट ठीक करने वाला शोध क्या है

स्पेशलाइज्ड ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ऐसी तकनीक बनाई गई है, जिससे मेटल खुद को हील कर लेगा। अभी प्रॉसेस स्लो है। तेज करने पर काम चल रहा है।

Image credits: pexels
Hindi

किस तरह के मेटल पर काम करेगी तकनीकी?

अभी ये प्रयोग सिर्फ प्लैटिनम मेटल पर ही हुआ है। हालांकि, अनुमान है कि इस तकनीक से आगे और भी तरह के धातुओं पर इस तरह का प्रयोग होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

टूटी-फूटी चीज खुद ठीक हो जाएगी

अगर यह प्रयोग सफल रहा तो मेटल से बनी कोई भी चीज टूटने-फूटने पर खुद को हील यानी ठीक कर लेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कब तक आएगी ये टेक्नोलॉजी?

पूरी प्रक्रिया को जमीन पर उतारने में अभी काफी समय लग सकता है। हालांकि, अगर यह सफल रही तो यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक होगी।

Image credits: Freepik

जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?

बरसात में कार चलाते वक्त साथ रखें आलू, नहीं रहेगा जान का खतरा !

बाढ़ में बह गई है कार, जानें Insurance क्लेम में क्या-क्या कवर होगा?

चलाएं कार, हो जाएं मालामाल...पॉपुलर कार कंपनी का जबरदस्त ऑफर