अगर एक्सीडेंट के बाद कार को गंभीर नुकसान हुआ है तो आप उसे ठीक कराने सर्विस सेंटर ले जाएंगे। इसका खर्च भी ज्यादा पड़ता है।
भविष्य में ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है, जिससे कार का कोई भी डेंट अपने आप ही ठीक हो जाएगा। टूटी-फूटी कार की बॉडी भी सही हो जाएगी।
सैंडिया नेशनल लेबोरेटरी और टेक्सस की ए एंड एम यूनिवर्सिटी ने एक गजब की शोध की है। जिससे यह चमत्कार पॉसिबल हो गया है।
स्पेशलाइज्ड ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ऐसी तकनीक बनाई गई है, जिससे मेटल खुद को हील कर लेगा। अभी प्रॉसेस स्लो है। तेज करने पर काम चल रहा है।
अभी ये प्रयोग सिर्फ प्लैटिनम मेटल पर ही हुआ है। हालांकि, अनुमान है कि इस तकनीक से आगे और भी तरह के धातुओं पर इस तरह का प्रयोग होगा।
अगर यह प्रयोग सफल रहा तो मेटल से बनी कोई भी चीज टूटने-फूटने पर खुद को हील यानी ठीक कर लेगी।
पूरी प्रक्रिया को जमीन पर उतारने में अभी काफी समय लग सकता है। हालांकि, अगर यह सफल रही तो यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक होगी।
जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?
बरसात में कार चलाते वक्त साथ रखें आलू, नहीं रहेगा जान का खतरा !
बाढ़ में बह गई है कार, जानें Insurance क्लेम में क्या-क्या कवर होगा?
चलाएं कार, हो जाएं मालामाल...पॉपुलर कार कंपनी का जबरदस्त ऑफर