Hindi

बाढ़ में बह गई है कार, जानें Insurance क्लेम में क्या-क्या कवर होगा?

Hindi

कार इंश्योरेंस में Add On कवर क्या है

बाढ़-बारिश में कार को कई नुकसान हो सकते हैं। इसकी भरपाई के लिए बीमा कंपनी से एड ऑन कवर जरूर लें। महंगा है लेकिन फायदे का सौदा भी है।

Image credits: pexels
Hindi

बारिश में कार को क्या-क्या नुकसान

मानसून में पानी घुसने की वजह से इंजन, गियरबॉक्स, इलेक्ट्रिक पार्ट्स और इंटीरियर में मैट, सीट्स या दूसरे आइटम्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

Car Insurance में क्या-क्या कवर हो सकता है

बारिश बाढ़ में कार को नुकसान होने पर क्या-क्या कवर हो सकता है, इसकी जानकारी आपके लाखों के नुकसान की भरपाई करवा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कार इंजन सुरक्षा कवर

बाढ़-बारिश से कार का इंजन खराब होने पर साधारण बीमा नुकसान को कवर नहीं करते लेकिन ऐड-ऑन सर्विस में रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट कवर मिल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर

बीमा पॉलिसी के दौरान क्लेम करने पर फायदा नहीं मिलता है। लगातार 5 साल तक क्लेम नहीं करने पर नो क्लेम बोनस पर 50% तक कवर मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

कार नुकसान की कितनी भरपाई

कार बाढ़ के कारण ज्यादा खराब हो गई, बह गई या चोरी हो गई तो रिटर्न टू इनवॉइस कवर के साथ कार जितने में खरीदी है, उतना क्लेम कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कार इंश्योरेंस में Key रिप्लेसमेंट कवर

आजकल सभी कारों में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आ रहा है। बाढ़ के पाने से खराब होने पर ऐड ऑन सर्विस से लॉकसेट के रिप्लेसमेंट या रिपेयरिंग खर्चे का कवर मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इंश्योरेंस क्लेम में रोड एसिस्टेंस कवर

अगर बाढ़ में आपकी कार कहीं फंस गई है तो आप ऐड-ऑन सर्विस में 24x7 इमरजेंसी मदद और कई तरह के लाभ पा सकते हैं।

Image credits: Getty

चलाएं कार, हो जाएं मालामाल...पॉपुलर कार कंपनी का जबरदस्त ऑफर

बड़ा नुकसान करवा सकती है Black Car, खरीदने से पहले जान लें, वरना...

दुनिया की बेस्ट सेलिंग कार की 7 खूबियां : हर दिन 3000 सेल, रेंज 660 KM

गजब ! कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाता है कार का ये फीचर