Cars

जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?

Image credits: Getty

कार ड्राइविंग टिप्स

सही ड्राइविंग करने से एक्सीडेंट से बचते हैं। ट्रैफिक जैसी समस्याएं कम होती हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से चालान भी नहीं कटता है।

Image credits: Freepik

लेन ड्राइविंग क्या है

सड़क पर एक ओर 3 लेन होती हैं। फर्स्ट लेन, सेकेंड लेन और लास्ट लेन। कार की स्पीड के अनुसार लेन को चुनना होता है। सही स्पीड पर सही लेन सेफ होता है।

Image credits: pexels

किस लेन में कितनी स्पीड होनी चाहिए

80 KMPH या इससे तेज स्पीड से कार ड्राइव कर रहे हैं तो पहली लेन में ही गाड़ी चलानी चाहिए। कार डिवाइडर के पास वाली लेन पर ही चलाएं।

Image credits: Freepik

मिडिल या 2nd लेन में कार की स्पीड

अगर आप 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं तो आपको मिडिल यानी सेकेंड लेन में ही कार चलानी चाहिए।

Image credits: Freepik

फर्स्ट लेन में गाड़ी की स्पीड कितनी होनी चाहिए

फर्स्ट लेन हमेशा ओवरटेक करने और तेज स्पीड से आती गाड़ियों के लिए छोड़ा जाता है। 50 किमी प्रति घंटे से कम की स्पीड है तो लास्ट लेन में कार ड्राइव करनी चाहिए।

Image credits: Freepik

डिवाइडर से दूर क्यों ड्राइव करें

डिवाइडर से सटी लेन हमेशा वाहनों के ओवरटेक करने या तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों के लिए होती है। उस लेन में कम स्पीड में कार ले जाना खतरनाक होता है।

Image credits: Freepik

डिवाइडर के पास कार होने से खतरा

फर्स्ट लेन में कार चलाना खतरनाक भी हो सकता है। इस लेन में कार को अचानक मोड़ने पर हादसा हो सकता है। इसलिए डिवाइडर से दूर ही गाड़ी चलानी चाहिए।

Image credits: Freepik