जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?
Cars Jul 21 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
कार ड्राइविंग टिप्स
सही ड्राइविंग करने से एक्सीडेंट से बचते हैं। ट्रैफिक जैसी समस्याएं कम होती हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से चालान भी नहीं कटता है।
Image credits: Freepik
Hindi
लेन ड्राइविंग क्या है
सड़क पर एक ओर 3 लेन होती हैं। फर्स्ट लेन, सेकेंड लेन और लास्ट लेन। कार की स्पीड के अनुसार लेन को चुनना होता है। सही स्पीड पर सही लेन सेफ होता है।
Image credits: pexels
Hindi
किस लेन में कितनी स्पीड होनी चाहिए
80 KMPH या इससे तेज स्पीड से कार ड्राइव कर रहे हैं तो पहली लेन में ही गाड़ी चलानी चाहिए। कार डिवाइडर के पास वाली लेन पर ही चलाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
मिडिल या 2nd लेन में कार की स्पीड
अगर आप 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं तो आपको मिडिल यानी सेकेंड लेन में ही कार चलानी चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
फर्स्ट लेन में गाड़ी की स्पीड कितनी होनी चाहिए
फर्स्ट लेन हमेशा ओवरटेक करने और तेज स्पीड से आती गाड़ियों के लिए छोड़ा जाता है। 50 किमी प्रति घंटे से कम की स्पीड है तो लास्ट लेन में कार ड्राइव करनी चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
डिवाइडर से दूर क्यों ड्राइव करें
डिवाइडर से सटी लेन हमेशा वाहनों के ओवरटेक करने या तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों के लिए होती है। उस लेन में कम स्पीड में कार ले जाना खतरनाक होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
डिवाइडर के पास कार होने से खतरा
फर्स्ट लेन में कार चलाना खतरनाक भी हो सकता है। इस लेन में कार को अचानक मोड़ने पर हादसा हो सकता है। इसलिए डिवाइडर से दूर ही गाड़ी चलानी चाहिए।