तेज बारिश के बीच विजिबिलिटी कम होने से कार चलाना मुश्किल होता है, इसलिए सावधानी से ही ड्राइविंग करनी चाहिए।
बारिश में सेफ ड्राइविंग के लिए कई लोग अलग-अलग तरह की कार एक्सेसरीज का यूज करते हैं। जिससे कारों के शीशों पर न पानी रुके, ना फॉग जमे।
बारिश के दौरान वाटर रिपेलेंट, एंटी-फॉग स्प्रे और एंटी फॉग फिल्म जैसे एक्सेसरीज कार के शीशों पर पानी या फॉग नहीं जमने देते हैं।
कार एक्सेसरीज के अलावा आलू भी कार के शीशों या ORVM पर पानी नहीं रुकने देता। यह काफी सस्ता जुगाड़ माना जाता है।
आलू में एक नेचुरल कोटिंग होती है, जिस पर पानी नहीं रूक सकता है। इसलिए यह कार के शीशे पर पानी को नहीं रूकने देता और ड्राइविंग सेफ होती है।
आलू बीच से काटकर कार के ORVM पर रगड़ें। इससे एक प्राकृतिक कोटिंग बन जाएगी और बारिश का पानी नहीं रुकेगा। जिससे बिजिबिलिटी अच्छी, ड्राइविंग सेफ होगी।
पानी कार के शीशे पर जमा होने से रोकता है और बिजिबिलिटी बेहतर बनाता है। इससे बारिश में ड्राइविंग आसान होती है। यह सस्ता और आसान उपाय माना जाता है।
कार का विंडो एरिया बड़ा होता है। इसके कई आलू रगड़ना पड़ेगा, जो सिरदर्द से कम नहीं। इसीलिए, वाटर रिपेलेंट, एंटी-फॉग स्प्रे, एंटी फॉग फिल्म का यूज ही करें।