Hindi

बरसात में कार चलाते वक्त साथ रखें आलू, नहीं रहेगा जान का खतरा !

Hindi

बारिश में कार ड्राइविंग मुश्किल

तेज बारिश के बीच विजिबिलिटी कम होने से कार चलाना मुश्किल होता है, इसलिए सावधानी से ही ड्राइविंग करनी चाहिए।

Image credits: Pexels
Hindi

सेफ ड्राइविंग के लिए एक्सेसरीज

बारिश में सेफ ड्राइविंग के लिए कई लोग अलग-अलग तरह की कार एक्सेसरीज का यूज करते हैं। जिससे कारों के शीशों पर न पानी रुके, ना फॉग जमे।

Image credits: Pexels
Hindi

बरसात में कार एक्सेसरीज

बारिश के दौरान वाटर रिपेलेंट, एंटी-फॉग स्प्रे और एंटी फॉग फिल्म जैसे एक्सेसरीज कार के शीशों पर पानी या फॉग नहीं जमने देते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कार के शीशे पर आलू का इस्तेमाल

कार एक्सेसरीज के अलावा आलू भी कार के शीशों या ORVM पर पानी नहीं रुकने देता। यह काफी सस्ता जुगाड़ माना जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

सेफ ड्राइविंग में आलू कैसे करता है मदद

आलू में एक नेचुरल कोटिंग होती है, जिस पर पानी नहीं रूक सकता है। इसलिए यह कार के शीशे पर पानी को नहीं रूकने देता और ड्राइविंग सेफ होती है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार के शीशे पर आलू लगाने का तरीका

आलू बीच से काटकर कार के ORVM पर रगड़ें। इससे एक प्राकृतिक कोटिंग बन जाएगी और बारिश का पानी नहीं रुकेगा। जिससे बिजिबिलिटी अच्छी, ड्राइविंग सेफ होगी।

Image credits: Pexels
Hindi

कार के ORVM पर आलू लगाने के फायदे

पानी कार के शीशे पर जमा होने से रोकता है और बिजिबिलिटी बेहतर बनाता है। इससे बारिश में ड्राइविंग आसान होती है। यह सस्ता और आसान उपाय माना जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार एक्सेसरीज या आलू कौन ज्यादा बेहतर

कार का विंडो एरिया बड़ा होता है। इसके कई आलू रगड़ना पड़ेगा, जो सिरदर्द से कम नहीं। इसीलिए, वाटर रिपेलेंट, एंटी-फॉग स्प्रे, एंटी फॉग फिल्म का यूज ही करें।

Image Credits: Pexels