Hindi

सुबह या रात, जानें कब पेट्रोल डलवाने से कार का माइलेज होता है झक्कास?

Hindi

सुबह या शाम कब डलवाना चाहिए पेट्रोल?

गाड़ी की माइलेज को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अफवाह चल रही है कि सुबह या रात कब पेट्रोल भरवाने से कार बेहतर माइलेज देती है?

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कार में पेट्रोल डलवाने का कोई समय होता है?

तर्क दिया जा रहा है कि सुबह या रात में टेंपरेचर कम होने से फ्यूल की डेंसिटी अच्छी रहती है। इसलिए पेट्रोल या डीजल ज्यादा मिल जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या तापमान ज्यादा होने पर नहीं डलवाना चाहिए पेट्रोल?

दावा है कि गर्मी यानी तापमान ज्यादा होने से फ्यूल की डेंसिटी कम हो जाती है। पेट्रोल सही क्वांटिटी में नहीं मिलता। इसीलिए इस दौरान पेट्रोल पंप पर भीड़ होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सुबह-शाम पेट्रोल और माइलेज का दावा कितना सच?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। आप किसी भी समय पेट्रोल डलवाएं, डेंसिटी उतनी ही मिलती है जितना सरकार ने तय किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कई बार पेट्रोल की डेंसिटी कम होती है, क्यों?

अगर पेट्रोल या डीजल की डेंसिटी में कोई फर्क आ रहा है तो उसका दिन-रात से कोई कनेक्शन नहीं है। इसका मतलब यह है कि पेट्रोल पंप पर आपको ठगा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी कितनी होनी चाहिए?

सरकार के अनुसार, पेट्रोल की डेंसिटी 730-800 और डीजल की 830-900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी का मतलब क्या है?

सरकार की तय डेंसिटी पर अगर पेट्रोल-डीजल मिलता है तो इसका मतलब वह पूरी तरह शुद्ध है। इसका तापमान से कोई लेना देना नहीं है।

Image credits: Pexels
Hindi

अगर पेट्रोल और तापमान वाला दावा सच हुआ तो?

फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल-डीजल टैंक अंडरग्राउंड होते हैं। उनका तापमान पहले से काफी कम होता है। ऐसे में डेंसिटी पर दिन-रात का फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या पेट्रोल डालने के दौरान वेस्ट होता है?

पेट्रोल-डीजल भरवाते समय वेस्टेज होता है। हवा के संपर्क में आने से तेल वेपर्स में बदल जाता है। लेकिन इतना कम होता है कि इसका माइलेज पर असर नहीं पड़ता है।

Image credits: Pexels

गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?

जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?

बरसात में कार चलाते वक्त साथ रखें आलू, नहीं रहेगा जान का खतरा !

बाढ़ में बह गई है कार, जानें Insurance क्लेम में क्या-क्या कवर होगा?