सरकार कार को लग्जरी आइटम मानती है। इसलिए इसपर GST 28% लगती है। कार की कैटेगरी के आधार पर सेस भी लगता है।
4 मीटर 1.2 लीटर इंजन पेट्रोल कार 1%, 1.5 लीटर डीजल इंजन 3%, एसयूवी,सेडान ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम तक 20%, 170 एमएम से ज्यादा 22%
GST और सेस के बाद राज्यों के हिसाब से 3 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक नई कार पर रोड टैक्स वसूला जाता है।
GST, सेस और रोड टैक्स के अलावा इंश्योरेंस और प्रीमियम पर 18% जीएसटी, पेट्रोल-डीजल भरवाने पर करीब आधा एक्साइज और वैट में जाएगा।
गाड़ी के कई स्पेयर पार्ट और लेबर चार्ज पर 28 फीसदी जीएसटी, लोन को फोरक्लोज करना पर 18 प्रतिशत की जीएसटी लगती है।
15 लाख की कार खरीदने के लिए आपको 21.42 लाख रुपए कमाने पड़ेंगे। क्योंकि 6.42 लाख रुपए इनकम टैक्स में चले जाएंगे।
1 रुपए की कार में सरकार 58 पैसे लेती है। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं। कार की रेंज बढ़ने के साथ टैक्स भी बढ़ता जाता है।
कब बदल देना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानें सही टाइम
सुबह या रात, जानें कब पेट्रोल डलवाने से कार का माइलेज होता है झक्कास?
गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?
जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?