Cars

कार खरीदते हैं आप और मालामाल हो जाती है सरकार, कैसे?

Image credits: Freepik

कार पर भारी भरकम टैक्स क्यों

सरकार कार को लग्जरी आइटम मानती है। इसलिए इसपर GST 28% लगती है। कार की कैटेगरी के आधार पर सेस भी लगता है।

Image credits: Freepik

किस कार पर कितना सेस लगता है

4 मीटर 1.2 लीटर इंजन पेट्रोल कार 1%, 1.5 लीटर डीजल इंजन 3%, एसयूवी,सेडान ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम तक 20%, 170 एमएम से ज्यादा 22%

Image credits: Freepik

नई कार खरीदने पर कितना रोड टैक्स लगता है

GST और सेस के बाद राज्यों के हिसाब से 3 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक नई कार पर रोड टैक्स वसूला जाता है।

Image credits: Getty

नई कार पर कितने टैक्स लगते हैं

GST, सेस और रोड टैक्स के अलावा इंश्योरेंस और प्रीमियम पर 18% जीएसटी, पेट्रोल-डीजल भरवाने पर करीब आधा एक्साइज और वैट में जाएगा।

Image credits: Freepik

कार की स्पेयर पार्ट्स पर कितना टैक्स लगता है

गाड़ी के कई स्पेयर पार्ट और लेबर चार्ज पर 28 फीसदी जीएसटी, लोन को फोरक्लोज करना पर 18 प्रतिशत की जीएसटी लगती है।

Image credits: Freepik

क्या कार का इनकम टैक्स भी देना पड़ता है

15 लाख की कार खरीदने के लिए आपको 21.42 लाख रुपए कमाने पड़ेंगे। क्योंकि 6.42 लाख रुपए इनकम टैक्स में चले जाएंगे।

Image credits: Freepik

नई कार पर सरकार की कितनी कमाई

1 रुपए की कार में सरकार 58 पैसे लेती है। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं। कार की रेंज बढ़ने के साथ टैक्स भी बढ़ता जाता है।

Image credits: Freepik