Hindi

इन 10 गलतियों पर खत्म हो सकती है नई कार की भी वारंटी

Hindi

कार का मॉडिफिकेशन

कार में मॉडिफिकेशन या उसके इलेक्ट्रिक कंपोनेंट में छेड़छाड़ से उसकी वारंटी रद्द हो सकती है। इसलिए वारंटी पीरियड में कार के अंदर-बाहर कुछ बदलाव न करवाएं।

Image credits: Pexels
Hindi

कार में बाहर से इक्विपमेंट लगवाने से

नई कार खरीदने के कुछ ही दिन में अगर आप ऑफ्टर मार्केट कोई भी इक्विपमेंट लगवाया तो कार की वारंटी रद्द हो जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

कार का इंजन खुलवाने से

नई कार का इंजन भूलकर भी बाहर न खुलवाएं। इसमें किसी तरह की परेशानी हो तो कंपनी के सर्विस सेंटर ले जाएं, वरना इसकी वारंटी खत्म हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

सही इंजन ऑयल के इस्तेमाल न करने से

अगर नई कार वारंटी पीरियड में है और उसमें कंपनी की तरफ से बताए गए इंजन ऑयल का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कोई खराबी आने पर वारंटी में वह नहीं बनेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कार में बाहर से टायर न लगावाएं

यह भी ध्यान में रखें कि अगर नई कार में कस्टम व्हील या नया टायर बाहर से लगवाते हैं तो उसकी वारंटी रद्द हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

एग्जॉस्ट में मॉडिफिकेशन से

नई कार वारंटी पीरियड में है तो गलती से भी उसके एग्जॉस्ट में मॉडिफिकेशन नहीं करवाना चाहिए, वरना उसकी वारंटी कत्म हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार का ऑडियो सिस्टम न बदलें

नई कार का ऑडियो सिस्टम भी बदलने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसी गलती करने से कार भले ही एक दिन ही पुरानी क्यों न हो, उसकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नई गाड़ी का CNG किट

अगर आप कार खरीदकर उसमें सीएनजी किट लगवाने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि कंपनी से ही सीएनजी किट वाली कार खरीदें, वरना उसकी वारंटी रद्द हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

बोनट या दूसरे पार्ट्स में मॉडिफिकेशन

नई कार लेने के बाद उसे स्टाइलिश बनाने के लिए उसके बोनट, फ्रेम या बंपर में भी किसी तरह का बदलाव न करें, वरना वारंटी से हाथ धोना पड़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कंपनी से ही करवाएं कार सर्विस

अगर नई कार का सर्विस करवाना चाहते हैं तो उसे कंपनी से ही करवाएं, क्योंकि अनऑथराइज्ड सर्विस करवाने से कार की वारंटी रद्द हो सकती है।

Image credits: Freepik

ड्राइविंग में बनना है स्मार्ट और परफेक्ट, काम आएंगे 8 टिप्स

G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत

कार खरीदते हैं आप और मालामाल हो जाती है सरकार, कैसे?

कब बदल देना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानें सही टाइम