Hindi

ड्राइविंग में बनना है स्मार्ट और परफेक्ट, काम आएंगे 8 टिप्स

Hindi

कार की साइज

ड्राइविंग सीखने से पहले जिस कार को चलाने वाले हैं उसका एक चक्कर लगा लें ताकि उसकी साइज का पता चल सके और उसे चलाते समय अंदर बैठकर रास्ते का अंदाजा लग सके।

Image credits: Getty
Hindi

सीट की पोजिशन सेट करें

आसान ड्राइविंग के लिए सही तरह बैठना जरूरी है। इसलिए ऐसी पोजिशन में बैठे ताकि पैर क्लच, ब्रेक और एक्सीलेरेटर पर आसानी से पहुंच जाए।

Image credits: Getty
Hindi

रियर व्यू मिरर सेट करें

कार के तीनों रियर व्यू मिरर यानी केबिन और दोनों विंडो को ठीक तरह से सेट कर ले, ताकि आसानी से पीछे नजर रख सकें।

Image credits: Freepik
Hindi

गियर, क्लच और ब्रेक को समझें

गाड़ी चलाने से पहले उसके फंक्शन को चेक कर लें। ड्राइविंग के समय ये काम आएंगे। सबसे पहले क्लच, गियर, ब्रेक की पहचान करें ताकि बार-बार नीचे न देखना पड़े।

Image credits: Getty
Hindi

इंडिकेटर के बारें में जानें

ड्राइविंग से पहले इंडिकेटर को दाएं और बाएं मुड़ने पर कैसे इस्तेमाल में लाना है, यह समझना भी सबसे जरूरी होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार स्टार्ट कर इस तरह चलें

हल्के सेल्फ के साथ कार स्टार्ट करें और आगे बढ़ें। शुरू-शुरू में 2-4 बार कार बंद होगी लेकिन क्लच छोड़ने और एक्सीलेरेटर देने का अंदाजा धीरे-धीरे समझ आ जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्लच-एक्सीलेरेटर पर प्रैक्टिस करें

कार के क्लच और एक्सीलेरेटर पर यूज करने की प्रैक्टिस करें, इससे आपको इसका अंदाजा आसानी से और जल्दी समझ में आ जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

रेगुलर प्रैक्टिस से बन जाएंगे परफेक्ट

ड्राइविंग में परफेक्ट बनने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है. रोज-रोज गाड़ी लेकर निकलने से ड्राइविंग की बारीकियां समझेंगे और परफेक्ट ड्राइवर बन जाएंगे।

Image credits: Getty

G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत

कार खरीदते हैं आप और मालामाल हो जाती है सरकार, कैसे?

कब बदल देना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानें सही टाइम

सुबह या रात, जानें कब पेट्रोल डलवाने से कार का माइलेज होता है झक्कास?