देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कुछ दिन बाद दिवाली भी है। ऐसे में कई लोग नई कार खरीदते हैं। कई कार कंपनियां ऑफर लेकर आती हैं और कई बैंक सस्ता कार लोन देते हैं।
हर बैंक में कार लोन का ब्याज अलग होता है। कुछ बैंक ज्यादा और कुछ कम ब्याज वसूलते हैं। छह बैंक ऐसे भी हैं, जिनकी ब्याज दर सबसे कम है। इनमें से 3 बैंक प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले रहे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन यूको बैंक सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है। 8.45-10.55 फीसदी सालाना दर से बिना प्रोसेसिंग फीस कार लोन मिल रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई भी कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। 8.65 फीसदी से 9.70 फीसदी तक सालाना ब्याज से कार लोन पा सकते हैं। फेस्टिव सीजन में प्रोसेसिंग फीस भी जीरो है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.70 फीसदी से लेकर 13 फीसदी सालाना ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए बैंक कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं वसूल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भी फेस्टिव सीजन में कम ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है। 8.70 फीसदी से 12.10 फीसदी तक कार लोन ले सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 500 रुपए है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन लेने पर 8.75 फीसदी से 10.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक में प्रोसेसिंग फीस सिर्फ एक हजार रुपए है।