Hindi

1 करोड़ की कार से चलती हैं परिणीति चोपड़ा,हसबैंड के पास स्विफ्ट डिजायर

Hindi

परिणीति चोपड़ा की इनकम

caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

परिणीति चोपड़ा की कमाई कहां से

एक फिल्म का 4-6 करोड़ रुपए परिणीति चार्ज करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करती हैं। कुरकुरे, माजा, पेंटीन शैंपू के एड भी कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राघव चड्ढा के पास कितनी दौलत

चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, राघव चड्ढा के पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। उनकी कुल चल संपत्ति 37 लाख रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

परिणिती चोपड़ा के पास कौन-कौन सी कार

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पास ऑडी A-6, जैगुआर XJL, ऑडी Q-5 है। जैगुआर उनके पास सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। ऑडी A-6 की कीमत 61 लाख है।

Image credits: Facebook
Hindi

राघव चड्ढा किस कार से चलते हैं

राघव चड्ढा के पास 2009 मॉडल की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है। इस कार की कीमत 4-6 लाख रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

परिणीति चोपड़ा का करियर

इंग्लैंड से बिजनेस की डिग्री के बाद यशराज स्टूडियो के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की। पब्लिक रिलेशनशिप कंसल्टेंट की जॉब करने लगीं। 2011 में उनकी पहली फिल्म आई।

Image credits: Facebook
Hindi

राघव चड्ढा का करियर

चार्टेड अकाउंटेंट राघव चड्ढा साल 2011 में अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट का हिस्सा बने। अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई और पॉलिटिक्स में एंट्री हुई।

Image credits: Facebook

किस कार से चलते हैं पीएम मोदी, कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल?

G20 : अमेरिकी राष्ट्रपति की कार से कितनी अलग और खास पीएम मोदी की Car?

इन 10 गलतियों पर खत्म हो सकती है नई कार की भी वारंटी

ड्राइविंग में बनना है स्मार्ट और परफेक्ट, काम आएंगे 8 टिप्स