1 करोड़ की कार से चलती हैं परिणीति चोपड़ा,हसबैंड के पास स्विफ्ट डिजायर
Cars Sep 23 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
परिणीति चोपड़ा की इनकम
caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
परिणीति चोपड़ा की कमाई कहां से
एक फिल्म का 4-6 करोड़ रुपए परिणीति चार्ज करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करती हैं। कुरकुरे, माजा, पेंटीन शैंपू के एड भी कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
राघव चड्ढा के पास कितनी दौलत
चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, राघव चड्ढा के पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। उनकी कुल चल संपत्ति 37 लाख रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
परिणिती चोपड़ा के पास कौन-कौन सी कार
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पास ऑडी A-6, जैगुआर XJL, ऑडी Q-5 है। जैगुआर उनके पास सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। ऑडी A-6 की कीमत 61 लाख है।
Image credits: Facebook
Hindi
राघव चड्ढा किस कार से चलते हैं
राघव चड्ढा के पास 2009 मॉडल की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है। इस कार की कीमत 4-6 लाख रुपए है।
Image credits: Facebook
Hindi
परिणीति चोपड़ा का करियर
इंग्लैंड से बिजनेस की डिग्री के बाद यशराज स्टूडियो के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की। पब्लिक रिलेशनशिप कंसल्टेंट की जॉब करने लगीं। 2011 में उनकी पहली फिल्म आई।
Image credits: Facebook
Hindi
राघव चड्ढा का करियर
चार्टेड अकाउंटेंट राघव चड्ढा साल 2011 में अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट का हिस्सा बने। अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई और पॉलिटिक्स में एंट्री हुई।