Cars

जिंदगी से है प्यार तो ठंड में गाड़ी चलाते वक्त 8 बातों का रखें ध्यान

Image credits: Getty

समय पर सर्विसिंग कराएं

किसी भी गाड़ी के लिए सर्विसिंग सबसे बेसिक जरूरत होती है। इसलिए समय पर उसकी सर्विस करवाएं और उन हिस्सों को बदलवाएं जिनमें किसी तरह के डैमेज होने की आशंका है।

Image credits: Getty

सफाई से समझौता न करें

सर्दियों में अच्छी विजिबिलिटी के लिए सभी खिड़कियों, दरवाजों, शीशों और लाइट्स को अच्छी तरह साफ करके रखें। इसके लिए अच्छे ग्लास क्लीनर और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pexels

कार के पुर्जों की जांच करें

कार के अंदर-बाहर की लाइट्स काम करनी चाहिए। केबिन का टेंपरेचर नॉर्मल रखने क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम बेहतर होना चाहिए। वाइपर ब्लेड दुरुस्त रखें। वॉशर लिक्विड का टैंक फुल रखें।

Image credits: Pexels

इंजन की जांच करें

सर्दियों में बैटरी की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है, इससे इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकता है। इसलिए बैटरी, केबल और लीड्स की जांच करें। इंजन ऑयल, कूलेंट को सही रखें।

Image credits: Pexels

ब्रेक की जांच करना न भूलें

गीली या बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग में ब्रेक का रोल और भी ज्यादा अहम हो जाता है। इसलिए सर्दियों से पहले ब्रेक को साफ और सर्विस करवाएं। जरूरी हो तो ब्रेक पैड की जांच कर उसे बदलवाएं

Image credits: Pexels

टायरों को लेकर न करें लापरवाही

गर्मी और सर्दी के मौसम में गाड़ी के टायरों में एयर प्रेशर बिल्कुल अलग होता है। इसलिए गाड़ी के टायर में मौसम के हिसाब से एयर प्रेशर रखें। टायर ज्यादा घिस चुके हो तो उन्हें बदलवा लें

Image credits: Pexels

गाड़ी में खाने-पीने का सामान रखें

जब भी सर्दियों में गाड़ी लेकर कहीं निकलें तो किसी भी समस्या में फंसने पर मदद का इंतजार करते समय गाड़ी में खाने-पीने का इंतजाम रखें। मुसीबत में ये काफी काम आते हैं।

Image credits: Freepik

गाड़ी में रखें बैटरी पैक और चार्जर

सर्दी के मौसम में अगर कार खराब हो जाए और मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो जाए तो आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में गाड़ी में चार्जर और पावरबैंक रखना न भूलें।

Image credits: Freepik