नई कार खरीदते समय रहें अलर्ट, वरना एक गलती और हो जाएगा खेल
Cars Nov 29 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
कार खरीदते समय धोखाधड़ी
नई कार खरीदना सपने जैसा होता है लेकिन आजकल कार खरीदते समय कई तरह की धोखाधड़ी हो रही है। हालांकि, कुछ बातों का ख्याल रखकर आप नुकसान से बच सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
नई की बजाय पुरानी कार बेचना
कई बार नई कार खरीदने जाने पर डीलरशिप पर 6 महीने या सालभर पहले मैन्युफैक्चर कार दे दी जाती है, जिसकी बिक्री किसी वजह से नहीं हुई है।
Image credits: Freepik
Hindi
नई कार खरीदते समय क्या करें
जब भी नई कार खरीदने जाएं तो डीलरशिप एग्जिक्यूटिव से साफ-साफ कहें कि महीने-दो महीने मैन्युफैक्चर कार ही चाहिए। डिलीवरी से पहले खुद जाकर कार का डेट ऑफ मैन्युफैक्चर देखें।
Image credits: Freepik
Hindi
किस तरह होता है धोखा
डीलरशिप एग्जिक्यूटिव पर पुरानी कारों को बेचने का प्रेशर होता है, इसलिए वह खेल कर देता है। ऐसे में वह आपको रिसेंट मैन्यूफैक्चर कार देने का झूठा आश्ववासन देता है।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे पता चलेगा कि कार पुरानी है
कार कितनी पुरानी है, इसका पता आरसी बनवाने पर चलता है। तब तक आपका इंश्योरेंस हो जाता है। इसमें इतना खर्च हो जाता है कि आप फंस जाते हैं। शिकायत करने पर लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
जान-बूझकर की जाती है धोखाधड़ी
इस तरह जान-बूझकर डीलरशिप एग्जिक्यूटिव कस्टमर को फंसाते हैं। जब उनके पास कोई विकल्प नीहं बचता तो कुछ पैसों की छूट के साथ पुरानी कार बेच देते हैं। ग्राहक भी यहां मजबूत हो जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
पुरानी कार पाने पर कर सकते हैं शिकायत
इस तरह की धोखाधड़ी होने पर शिकायत करने और दूसरी कार लेने का विकल्प होता है। लेकिन इंश्योरेंस में गया पैसा मिलने में 15 दिन से 1 महीने लग जाते हैं। इससे बचने पुरानी कार ले लेते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
नई कार करने से पहले क्या करें
नई कार में अच्छा-खासा एकमुश्त पैसा लगता है इसलिए जिस गाड़ी को खरीद रहे हैं, उसकी हर एक जानकारी अच्छी तरह लेने के बाद ही कार खरीदने की प्रकियाएं पूरी करने जाएं।