Cars

ब्रेक फेल होने से पहले कार देती है ये संकेत, समझ गए रहेंगे सेफ

Image credits: Pexels

वॉर्निंग लाइट

आजकल हर कार में इमरजेंसी के लिए वॉर्निंग लाइट्स लगी होती है। कार ड्राइव करते समय ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आने पर इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्रेक की वॉर्निंग लाइट जलती है।

Image credits: Freepik

पैडल से ग्राइंडिंग की आवाज

कार चलाते समय अगर पैडल को नीचे दबाने पर ग्राइंडिंग की आवाज आ रही है तो इसका मतलब ये खराब ब्रेक का संकेत है।

Image credits: Pexels

ब्रेक पैडल पर ज्यादा दबाव

अगर कार रोकने के लिए ब्रेक पेडल पर ज्यादा दबाव डालना पड़ रहा है तो अलर्ट हो जाइए क्योंकि ये खराब ब्रेकिंग सिस्टम का संकेत होता है।

Image credits: Pexels

वाइब्रेशन को न करें इग्नोर

कार ड्राइव करते समय कई बार जब ब्रेक लगाते हैं तो वाइब्रेशन का महसूस होता है। ये भी ब्रेक में किसी तरह के टेक्नीकल खराबी का संकेत है।

Image credits: Freepik

बिना मोड़े कार का मुड़ना

अगर कार का ब्रेक लगाने के बाद आपकी गाड़ी बिना किसी प्रयास के किसी एक तरफ मुड़ने यानी टर्न लेने लगती है तो समझ जाइए कि ब्रेक में खराबी आ रही है।

Image credits: Pexels

कार से जलने की बदबू या फ्लुइड लीक

ड्राइविंग करते समय अगर कार से किसी चीज के जलने की बदबू या ब्रेक फ्लुइड लीक हो तो तुरंत उसे मैकेनिक के पास ले जाएं, क्योंकि ये ब्रेक के खराब होने का साइन होता है।

Image credits: Pexels

कार का ब्रेक क्यों फेल होता है

फ्लुइड का लीक होना, ब्रेक सिलिंडर में पावर की दिक्कक आना, ब्रेक बूस्टर का खराब हो जाना, ब्रेक पैड्स ओवरहीट का बार-बार ब्रेक लगाने पर हीट हो जाना फेल होने का कारण बन सकता है।

Image credits: freepik

ब्रेक फेल होने पर क्या करें

घबराएं नहीं, कार की स्पीड स्लो या कम करें, हैजर्ड लाइट्स ऑन करें, ब्रेक लगाते रहें, गियर डाउन शिफ्ट करते रहें, कार स्लो होने पर हैंडब्रेक का यूज करें, इंजन बंद न करें।

Image credits: Getty