ब्रेक फेल होने से पहले कार देती है ये संकेत, समझ गए रहेंगे सेफ
Cars Nov 23 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
वॉर्निंग लाइट
आजकल हर कार में इमरजेंसी के लिए वॉर्निंग लाइट्स लगी होती है। कार ड्राइव करते समय ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आने पर इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्रेक की वॉर्निंग लाइट जलती है।
Image credits: Freepik
Hindi
पैडल से ग्राइंडिंग की आवाज
कार चलाते समय अगर पैडल को नीचे दबाने पर ग्राइंडिंग की आवाज आ रही है तो इसका मतलब ये खराब ब्रेक का संकेत है।
Image credits: Pexels
Hindi
ब्रेक पैडल पर ज्यादा दबाव
अगर कार रोकने के लिए ब्रेक पेडल पर ज्यादा दबाव डालना पड़ रहा है तो अलर्ट हो जाइए क्योंकि ये खराब ब्रेकिंग सिस्टम का संकेत होता है।
Image credits: Pexels
Hindi
वाइब्रेशन को न करें इग्नोर
कार ड्राइव करते समय कई बार जब ब्रेक लगाते हैं तो वाइब्रेशन का महसूस होता है। ये भी ब्रेक में किसी तरह के टेक्नीकल खराबी का संकेत है।
Image credits: Freepik
Hindi
बिना मोड़े कार का मुड़ना
अगर कार का ब्रेक लगाने के बाद आपकी गाड़ी बिना किसी प्रयास के किसी एक तरफ मुड़ने यानी टर्न लेने लगती है तो समझ जाइए कि ब्रेक में खराबी आ रही है।
Image credits: Pexels
Hindi
कार से जलने की बदबू या फ्लुइड लीक
ड्राइविंग करते समय अगर कार से किसी चीज के जलने की बदबू या ब्रेक फ्लुइड लीक हो तो तुरंत उसे मैकेनिक के पास ले जाएं, क्योंकि ये ब्रेक के खराब होने का साइन होता है।
Image credits: Pexels
Hindi
कार का ब्रेक क्यों फेल होता है
फ्लुइड का लीक होना, ब्रेक सिलिंडर में पावर की दिक्कक आना, ब्रेक बूस्टर का खराब हो जाना, ब्रेक पैड्स ओवरहीट का बार-बार ब्रेक लगाने पर हीट हो जाना फेल होने का कारण बन सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
ब्रेक फेल होने पर क्या करें
घबराएं नहीं, कार की स्पीड स्लो या कम करें, हैजर्ड लाइट्स ऑन करें, ब्रेक लगाते रहें, गियर डाउन शिफ्ट करते रहें, कार स्लो होने पर हैंडब्रेक का यूज करें, इंजन बंद न करें।