Hindi

सर्दियों में गाड़ी चलाते समय रखें सावधानी, अपनाएं खास टिप्स

Hindi

सर्दी में ड्राइविंग बड़ा टास्क

सर्दियों में ड्राइविंग करना बड़ा टास्क होता है। इस मौसम में कोहरे की वजह से संभलकर गाड़ी चलानी पड़ती है। ऐसे में सेफ ड्राइविंग के लिए कुछ सावधानियां रखनी चाहिए।

Image credits: Pexels
Hindi

1. शीशे को साफ करने न भूलें

सर्द रातों में कहीं भी निकलने से पहले गाड़ी के शीशे अच्छी तरह साफ करें। इससे विजिबिलिटी ज्यादा अच्छी होगी और ड्राइविंग के दौरान बाहर देखने में परेशानी नहीं होगी।

Image credits: Pexels
Hindi

2. स्पीड पर कंट्रोल

सर्दियों में रास्ता साफ न दिखने से सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इससे एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में तेज ड्राइविंग से बचें और अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें।

Image credits: Pexels
Hindi

3. लो बीम लाइट्स रखें

सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान लाइट्स हाई बीम पर न रखें, नहीं तो कोहरा और भी ज्यादा घना दिखने लगता है। इससे परेशानी बढ़ सकती है। लो बीम लाइट्स से रोड देखने में मदद मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. सफेद मार्किंग फॉलो करें

जब भी सर्दी के मौसम में गाड़ी चलाए और रोड आंखों के सामने से गायब होती नजर आए तो सड़क पर बनी सफेद मार्किंग को फॉलो करें। इससे आप सड़क पर बने रहेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

5. रिफ्लेक्टर लगवाएं

सर्दियों में कोहरे के चलते बिजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में कार पर रिफ्लेक्टर वाली पट्टियां लगवा सकते हैं। इससे लाइट पड़ने पर चमकने लगती है और गाड़ी दूर से नजर आती है।

Image credits: Pexels
Hindi

6. ड्राइविंग करते समय रहें अलर्ट

सर्दियों में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल होता है, इसलिए अलर्ट रहने की ज्यादा आवश्यकता होती है। इससे किसी भी तरह की घटना पर तत्काल कार पर काबू पा सकते हैं।

Image credits: Getty

नई कार खरीदते समय रहें अलर्ट, वरना एक गलती और हो जाएगा खेल

ब्रेक फेल होने से पहले कार देती है ये संकेत, समझ गए रहेंगे सेफ

तो क्या अपनी ही कंपनी से निकाले जाएंगे Elon Musk, क्यों हो रही मांग?

जिंदगी से है प्यार तो ठंड में गाड़ी चलाते वक्त 8 बातों का रखें ध्यान