Hindi

PHOTOS: दमदार रेंज, फीचर्स की भरमार, 2023 में लॉन्च हुई 6 Electric Car

Hindi

हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5)

रैडिकल स्टाइलिंग थीम, फ्यूचरिस्टिक लुक, टिकाऊ मैटेरियल और शानदार इंटीरियर वाली आयोनिक 5 का इलेक्ट्रिक मोटर 217hp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेंज 631 किमी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

एमजी कॉमेट (MG Comet)

सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में से एक एमजी कॉमेट आकार में छोटा और जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इसे छोटे शहरों में आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी रेंज 230 किमी की है।

Image credits: X Twitter
Hindi

BMW i7

i7 BMW के 7 सीरीज की इलेक्ट्रिक कार है। इसमें बडे़ ट्रेडमार्क ग्रिल स्टाइल को आकर्षक बनाते हैं। ये कार प्रति चार्ज 625 किमी की रेंज देती है। पिछली सीट पर बड़ा 31.3 इंच टीवी लगा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

लोटस इलेट्रे (Lotus Eletre)

भारत में मौजूद सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक इलेट्रे आर ड्यूल मोटर लेआउट के साथ 900 से हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इसकी रेंज कम है लेकिन फीचर्स में बेहद जबरदस्त कार है।

Image credits: Facebook
Hindi

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई (Mercedes-Benz EQI)

लग्जरी ईक्यूई स्पेसिफिक स्टाइलिंग थीम के साथ आ रही है। इसका इंटीरियर बड़ी लग्जरी कारों की तरह है। भारत में फुली लोडेट अवतार में आ रही इस कार की रेंज 550 किमी होने का दावा है।

Image credits: Facebook
Hindi

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)

नई नेक्सन ईवी में 40.5kWh बैटरी दी गई है। प्रति चार्ज में 465 किमी रेंज का दावा है। नई नेक्सन में V2L और V2V फीचर्स के साथ ही बड़ी टचस्क्रीन और ज्यादा पावर देने वाला मोटर लगा है।

Image Credits: X Twitter