Hindi

Tata Punch EV vs Nexon EV...जानें कौन सी कार खरीदें?

Hindi

टाटा पंच ईवी

टाटा की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच मौजूदा नेक्सन ईवी के नीचे प्लेस की जाएगी। हालांकि, दोनों कारों में रेंज प्लस बैटरी पैक के अंतर और फीचर्स में काफी कुछ अलग है।

Image credits: Social media
Hindi

Tata Punch EV की डिजाइन

टाटा की पंच ईवी को नई जेनरेशन के ईवी आर्किटेक्चर acti.ev पर तैयार किया गया है, जो फ्यूचर में आने वाली टाटा की गाड़ियों में देखने को मिल सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी की डिजाइन में क्या खास

पंच ईवी छोटी होने के बावजूद फ्रंट-एंड में पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ, बंपर डिजाइन समान है।पंच ईवी में चार्जिंग फ्लैप सामने है, जो नेक्सन ईवी से अलग होने से बड़ा अंतर है

Image credits: Social media
Hindi

पंच ईवी का बैक साइड कितना स्टाइलिश

दोनों कारों के डिजाइन में वर्टिकल स्लैट पाया जाता है। नेक्सन EV से उलट पंच EV के बैक साइड में पूरी चौड़ाई वाला लाइट बार नहीं है। आखिर में 'फ्रंक' है, जो पंच ईवी में भी मिलती है।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी Vs नेक्सन ईवी फीचर्स

दोनों कारों का इंटीरियर डिजाइन एक जैसा है। नेक्सन ईवी में पंच में मौजूद 10.25-इंच यूनिट से बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साइज 10.25-इंच यूनिट ही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पंच ईवी की खासियत

पंच ईवी में आर्केड ईवी ऐप सूट, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। नेक्सन ईवी की तरह इसमें पावर्ड हैंडब्रेक भी दिया गया है, जो इस रेंज की दूसरी कारों में नहीं है

Image credits: Social media
Hindi

पंच ईवी और नेक्सन ईवी की रेंज

पंच ईवी की रेंज 300-400 तक मिल सकती है। वहीं, नेक्सन ईवी की ऑफिशियली रेंज 465 किमी है। पंच ईवी पैसा वसूल ईवी समझ आती है, जबकि नेक्सन ईवी साइज और रेंज में बड़ी फ्लैगशिप ईवी है।

Image Credits: Social media