ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की रेंज रोवर निलाम होने जा रही है। ब्रैमली नीलामी कर्ताओं ने लॉयर ब्लू रेंज रोवर, आइवरी लेदर इंटीरियर के साथ वेबसाइट पर कार को लिस्ट कर दिया है
वेबसाइट पर क्वीन एलिजाबेथ II की रेंज रोवर की कीमत 224,850 पाउंड यानी 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं।
यह कार 2016 और 2017 में रॉयल हाउसहोल्ड के बेड़े का पार्ट था। वेबसाइट के अनुसार, ट्रू लैंड बोट के तौर पर इस कार को विशेष रूप से रॉयल इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है।
अपडेटेड फिक्स्ड स्टेप्स और पुलिस इमरजेंसी लाइटिंग के साथ इस कार में महारानी के आदेश पर खास मोडिफिकेशन किए गए हैं। इसमें ब्लैक डायमंड लेदर इंटीरियर, ब्लैक बैज कार्बन फाइबर ट्रिम है।
वेबसाइट पर कार में ऑप्शनल एक्स्ट्रा फीचर्स लिस्ट किया गया है। इसमें शूटिंग स्टार हेडलाइनर, आरआर मोनोग्राम टू हेडरेस्ट, मसाज सीट्स, प्राइवेसी ग्लास जैसे फीचर्स हैं।
क्वीन एलिजाबेथ की निलाम होने वाली रेंज रोवर को मार्च 2024 तक सर्विसिंग नहीं करानी पड़ेगी। कार के मीटर पर 18 हजार मील की रीडिंग है। इस कार में ओरिजनल नंबर ही मिलेगा।
रेंज रोवर में ओरिजनल नंबर का मतलब कार खरीदने वाले को वहीं नंबर प्लेट दिया जाएगा, जो क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने कभी इस्तेमाल किया था।