Cars

नीलाम हो रही एलिजाबेथ की रेंज रोवर कार, जानें कितनी लगी बोली

Image credits: X Twitter

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की कार निलाम होगी

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की रेंज रोवर निलाम होने जा रही है। ब्रैमली नीलामी कर्ताओं ने लॉयर ब्लू रेंज रोवर, आइवरी लेदर इंटीरियर के साथ वेबसाइट पर  कार को लिस्ट कर दिया है

Image credits: X Twitter

एलिजाबेथ II की रेंज रोवर की कीमत

वेबसाइट पर क्वीन एलिजाबेथ II की रेंज रोवर की कीमत 224,850 पाउंड यानी 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं।

Image credits: X Twitter

कितनी खास क्वीन एलिजाबेथ की रेंज रोवर

यह कार 2016 और 2017 में रॉयल हाउसहोल्ड के बेड़े का पार्ट था। वेबसाइट के अनुसार, ट्रू लैंड बोट के तौर पर इस कार को विशेष रूप से रॉयल इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है।

Image credits: X Twitter

एलिजाबेथ II की रेंज रोवर में मोडिफिकेशन

अपडेटेड फिक्स्ड स्टेप्स और पुलिस इमरजेंसी लाइटिंग के साथ इस कार में महारानी के आदेश पर खास मोडिफिकेशन किए गए हैं। इसमें ब्लैक डायमंड लेदर इंटीरियर, ब्लैक बैज कार्बन फाइबर ट्रिम है।

Image credits: X Twitter

क्वीन एलिजाबेथ की कार की खूबियां

वेबसाइट पर कार में ऑप्शनल एक्स्ट्रा फीचर्स लिस्ट किया गया है। इसमें शूटिंग स्टार हेडलाइनर, आरआर मोनोग्राम टू हेडरेस्ट, मसाज सीट्स, प्राइवेसी ग्लास जैसे फीचर्स हैं।

Image credits: X Twitter

कितने किमी चली है एलिजाबेथ II की रेंज रोवर

क्वीन एलिजाबेथ की निलाम होने वाली रेंज रोवर को मार्च 2024 तक सर्विसिंग नहीं करानी पड़ेगी। कार के मीटर पर 18 हजार मील की रीडिंग है। इस कार में ओरिजनल नंबर ही मिलेगा।

Image credits: X Twitter

रेंज रोवर के ओरिजनल नंबर प्लेट का मतलब

रेंज रोवर में ओरिजनल नंबर का मतलब कार खरीदने वाले को वहीं नंबर प्लेट दिया जाएगा, जो क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने कभी इस्तेमाल किया था।

Image credits: X Twitter