मारुति का ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 4 लाख से कम कीमत लें मिनी SUV
Cars Feb 07 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
मारुति सुजुकी S-Presso लेने का सुनहरा मौका
यदि आप मारुति सुजकी S-Presso लेने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे बेस्ट है। मारुति ने इस समय S-Presso ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर निकाला है।
Image credits: social media
Hindi
मारुति सुजुकी S-Presso पर जबरदस्त डिस्काउंट
मारुति सुजुकी मिनी एसयूवी कही जाने वाली हैचबैक गाड़ी S-Presso पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। S-Presso पर ग्राहकों को 42 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
S-Presso के डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडल पर छूट
मारुति सुजुकी S-Presso के दोनों वर्जन पेट्रोल और डीजल पर ये छूट अपने ग्राहकों को दे रही है।
Image credits: social media
Hindi
S-Presso पर इस तरह दे रहे बेनिफिट
मारुति सुजुकी S-Presso के ग्राहकों को ये ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में दे रही है।
Image credits: social media
Hindi
4.26 लाख रुपये है (एक्स शोरूम) कीमत
मारुति सुजुकी S-Presso की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत आम आदमी की रेंज मुताबिक हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
इस महीने खरीद पर मिलेगा ये बेनिफिट
इस महीने यदि आप मारुति एस-प्रेसो खरीदते हैं तो 23000 रुपये का कैश डिस्काउंट,15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिल रहा है।
Image credits: social media
Hindi
मारुति सुजुकी S-Presso के ऑटोमेटिक वैरियंट पर छूट नहीं
मारुति सुजुकी S-Presso के ऑटोमेटिक वैरियंट पर ग्राहकों को 20000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। फरवरी तक ये ऑफर इस गाड़ी के कुछ चुनिंदा मॉडल पर उपलब्ध है।
Image credits: social media
Hindi
S-Presso के चार वेरिएंट Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O)
मारुति सुजुकी S-Presso सबसे किफायती कारों में से एक मानी जा रही है। मार्केट में इसके चार वेरिएंट Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) उपलब्ध हैं।