Hindi

किस देश के पास सबसे ज्यादा कार, जानें कहां आता है भारत का नंबर

Hindi

कार है तो संसार है

हर कोई चाहता है कि उसके पास खुद की कार हो। कुछ लोगों के लिए कारें सिर्फ चलने-फिरने की चीज नहीं बल्कि रहने का घर, मस्ती की जगह और सेलिब्रेशन का अच्छी प्लेस है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में कुल कितनी कारें हैं

दुनिया की आबादी करीब 8 मिलियन है। जबकि 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कारों की संख्या 1.446 बिलियन तक पहुंच चुकी है। मतलब इंसानों की तुलना में करीब 19% कारें मौजूद हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

हर चौथे इंसान के पास कार

इस आंकड़े के हिसाब से समझें तो दुनिया में हर चौथे इंसा के पास खुद की कार है। हालांकि, अगल-अलग देशों में ये आंकड़ा अलग-अलग भी हो सकता है। कुछ देशों में ज्यादा, कुछ में कम हो सकता है

Image credits: pexels
Hindi

दुनिया में भारत की आबादी जितनी कार

भारत की आबादी 1.486 बिलियन है, जबकि पूरी दुनिया में कारों की संख्या 1.446 यानी 114.6 करोड़ है। इसका मतबल दुनिया में कारों की संख्या भारत की कुल आबादी के करीब है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे ज्यादा कार वाला देश

बहुत से लोग सोचते हैं कि अमेरिका में सबसे ज्यादा कार है लेकिन यह गलता है। दुनिया में सबसे ज्यादा कार चीन के पास है। चीन सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजार और उत्पादकों में से एक है।

Image credits: Freepik
Hindi

चीन के पास कितनी कारें हैं

एक अनुमान के मुताबिक, दो साल पहले साल 2022 में चीन के पास 307 मिलियन यानी 307 करोड़ सिर्फ कारें ही कारें हैं। दो साल में इन आंकड़ों में इजाफा भी हुआ है।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत में कितनी गाड़ियां हैं

ट्रांसपोर्ट पोर्टल के अनुसार, साल 2020 में 32.63 करोड़ गाड़ियां थीं, जिनमें से करीब 75% टू-व्हीलर्स थीं। जुलाई 2023 तक नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के बाद संख्या 34.8 करोड़ हो गई है।

Image credits: Getty

मारुति का ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 4 लाख से कम कीमत पर लाएं मिनी SUV

मारुति वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन ने मचाया तहलका, जानें खासियत

नीलाम हो रही एलिजाबेथ की रेंज रोवर कार, जानें कितनी लगी बोली

67 लाख की लग्जरी कार से चलती थीं पूनम पांडेय, जानें क्या खासियत