Hindi

इलेक्ट्रिक व्हीकल में इन 5 कारों का मुकाबला नहीं, जानें रेंज और Price

Hindi

EV बन रही लोगों की पसंद

बढ़ते पेट्रोल के दामों और पर्यावरण के बचाव के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर शिफ्ट हो रहे है। अगर आप भी EV की तलाश में है, तो हम आपको 5 शानदार गाड़ियों के बारे में बता रहे है। 

Image credits: Social Media X
Hindi

MG ZS EV

MG मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स के बाद दूसरे नंबर है। ये गाड़ी सिंगल चार्ज में 491 KM की रेंज देती है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 19 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media X
Hindi

BYD Atto 3

चीन की BYD Atto 3 काफी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें रोटेबल इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले है। यह सिंगल चार्ज में 521 KM की रेंज देती है। इस EV का एक्स शोरूम प्राइस 34 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media X
Hindi

TATA Curvv EV

TATA Curvv EV को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 585 KM की दूरी तय करती है। इसकी शुरुआती कीमत 17.4 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media X
Hindi

Hyundai Ioniq 5

Hyundai का Ioniq 5 मॉडल भारत में काफी पॉपुलर है। EV खरीदने का प्लान है, तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। यह सिंगल चार्ज में 631 KM रेंज देती है। इसकी कीमत 45 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media X
Hindi

BYD Seal

इंडियन मार्केट में BYD Seal का जलवा है। यह सिंगल चार्ज में 650 KM की रेंज का दावा करती है। इसकी शुरूआती कीमत 41 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media X

बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान में Volkswagen Virtus सबसे आगे, देखें List

Tata की 6 अमेजिंग कारों पर 1.65 लाख तक डिस्काउंट, देखें Offers

Tata की इस कार पर आया चार लाख लोगों का दिल, ये खूबियां बनी पसंद

दूल्हा बन जिस कार से बारात लेकर आए अनंत अंबानी, जानें वह कितनी कीमती