कैशलेस इलाज और 50% तक डिस्काउंट! क्या है परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा
Business Jan 15 2026
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा योजना क्या है?
ये एक ऑप्शनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जिसे खासतौर पर CGHS लाभार्थियों के लिए लाया गया है।इसमें कैशलेस इलाज, बड़े अस्पतालों का नेटवर्क, आयुष और मॉडर्न ट्रीटमेंट की सुविधा मिलती है
Image credits: Pexels
Hindi
इस स्कीम को कैसे ले सकते हैं?
परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company Ltd) के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया जा सकेगा।
Image credits: Pexels
Hindi
कौन ले सकता है ये मेडिक्लेम?
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, केंद्र सरकार से रिटायर्ड पेंशनर हैं, CGHS के तहत कवर फैमिली मेंबर हैं। अगर आप CGHS कार्डधारक हैं, तो आप एलिजिबल हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
कितना हेल्थ कवर मिलेगा?
इस मेडिक्लेम में दो ऑप्शन मिलते हैं ₹10 और ₹20 लाख का कवरेज। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। जितना ज्यादा कवर, उतना प्रीमियम, लेकिन सुविधा भी ज्यादा।
Image credits: Getty
Hindi
Co-payment क्या है और इसमें फायदा कैसे?
इस स्कीम में Co-payment का ऑप्शन दिया गया है, यानी इलाज का खर्च बीमा कंपनी और आप दोनों मिलकर उठाते हैं। दो ऑप्शन मिलते हैं। 70:30 (बीमा 70%, आप 30%) और 50:50।
Image credits: Getty
Hindi
कौन-सा Co-payment ज्यादा फायदेमंद?
70:30 चुनने पर 28% तक प्रीमियम डिस्काउंट और 50:50 चुनने पर 42% तक प्रीमियम डिस्काउंट मिलेगा। कम प्रीमियम में बड़ा कवर यही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है।
Image credits: Getty
Hindi
Paripoorna Mediclaim में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
परिपूर्ण मेडिक्लेम में बड़े अस्पतालों में कैशलेस इलाज, 100% आयुष ट्रीटमेंट कवर (इनपेशेंट इलाज पर), मॉडर्न ट्रीटमेंट का भी ऑप्शन (25% तक, राइडर के साथ 100%) uw>
Image credits: Getty
Hindi
क्लेम फ्री रहने पर बोनस मिलेगा
अगर आपने पूरे साल कोई क्लेम नहीं किया, तो हर साल 10% एक्स्ट्रा कवरेज मिलेगा, वो भी बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए।यह बोनस 100% तक बढ़ सकता है।