Hindi

एक दिन में 15000 लोगों से खाली कराया Gaza, जानें क्या चाहता है इजराइल?

Hindi

नॉर्थ गाजा से बड़ी संख्या में लोगों ने किया पलायन

इजराइल की ओर से जमीनी हमले तेज होने के बाद नॉर्थ गाजा में एक ही दिन के अंदर 15,000 से ज्यादा लोग ने अपना घर-बार छोड़कर पलायन कर लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के सुरंग नेटवर्क को खत्म करने इजराइल ने चलाया ऑपरेशन

इजरायली सेना गाजा के अंदर घुस चुकी है और जमीन के नीचे बनी सुरंगों को निशाना बना रही है। IDF गाजा को दो हिस्सों में बांट हमास के सुरंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चला रही है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के ज्यादातर आतंकी सुरंगों में फंसे

हमास के ज्यादातर आतंकी सुरंगों में फंस चुके हैं। यहां तक कि इजराइली फौजों ने हमास चीफ याह्या सिनवार को भी बंकर के अंदर घेर लिया है। सिनवार अब बच नहीं सकता।

Image credits: Getty
Hindi

कुछ दिनों में 22 हजार से ज्यादा लोगों ने नॉर्थ गाजा खाली किया

UN ऑफिस के मुताबिक, इजराइल द्वारा गाजा में जमीनी हमले तेज किए जाने से पिछले तीन दिनों में ही 22,000 से ज्यादा लोगों ने उत्तरी गाजा में अपना घर छोड़ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के बंकरों को नेस्तनाबूत करने में जुटी IDF

वहीं IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस का कहना है कि हम हमास के बंकरों को खत्म करने में लगे हुए हैं। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन हम जरूर हमास का खात्मा करने में कामयाब रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायली सेना पूरी तरह Gaza में अंदर तक घुसी

बता दें कि इजरायली सेना के गाजा में घुसने के बाद अब माना जा रहा है कि ये युद्ध हमास के खात्मे के साथ ही जल्द खत्म हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हमास के हमले से हुई जंग की शुरुआत

इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से हुई। हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1400 से ज्यादा नागरिकों की हत्या कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पलटवार में अब तक 10,500 से ज्यादा मौतें

जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने अब तक गाजा में हमास के 60 कमांडरों को मार गिराया है। इसके अलावा गाजा में 10,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Image Credits: Getty