इजराइल की ओर से जमीनी हमले तेज होने के बाद नॉर्थ गाजा में एक ही दिन के अंदर 15,000 से ज्यादा लोग ने अपना घर-बार छोड़कर पलायन कर लिया है।
इजरायली सेना गाजा के अंदर घुस चुकी है और जमीन के नीचे बनी सुरंगों को निशाना बना रही है। IDF गाजा को दो हिस्सों में बांट हमास के सुरंग नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चला रही है।
हमास के ज्यादातर आतंकी सुरंगों में फंस चुके हैं। यहां तक कि इजराइली फौजों ने हमास चीफ याह्या सिनवार को भी बंकर के अंदर घेर लिया है। सिनवार अब बच नहीं सकता।
UN ऑफिस के मुताबिक, इजराइल द्वारा गाजा में जमीनी हमले तेज किए जाने से पिछले तीन दिनों में ही 22,000 से ज्यादा लोगों ने उत्तरी गाजा में अपना घर छोड़ दिया है।
वहीं IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस का कहना है कि हम हमास के बंकरों को खत्म करने में लगे हुए हैं। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन हम जरूर हमास का खात्मा करने में कामयाब रहेंगे।
बता दें कि इजरायली सेना के गाजा में घुसने के बाद अब माना जा रहा है कि ये युद्ध हमास के खात्मे के साथ ही जल्द खत्म हो सकता है।
इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से हुई। हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1400 से ज्यादा नागरिकों की हत्या कर दी।
जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने अब तक गाजा में हमास के 60 कमांडरों को मार गिराया है। इसके अलावा गाजा में 10,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।