भारत में 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद अभी भी करोड़ों रुपये में ये करंसी लोगों के पास ही है। इस करंसी को लोगों ने जमा नहीं किया है।
यदि आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं तो उसे आप बैंक में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप पर किसी तरह का फाइन भी नहीं चार्ज किया जाएगा।
आरबीआई के मुताबिक अगस्त 2024 में कारोबार खत्म होने पर 7,261 करोड़ मूल्य के दो हजार के नोट मार्केट में होने की बात सामने आई है।
आरबीआई ने 2000 के नोट जमा करने के लिए 19 स्थानों पर कार्यालय बना रखे हैं। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद दफ्तर शामिल हैं।
जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम RBI दफ्तर में भी 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। 97.96% प्रतिशत 2,000 के नोट वापस हो चुके हैं।
भारत सरकार की ओर से 2016 में नोटबंदी के बाद दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में आए थे। याद रहे एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2000 के नोट ही बदले जाएंगे।