17 जनवरी को सभी बैंकिंग स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 1867 अंकों की गिरावट के साथ 46252 के लेवल पर पहुंच गया। HDFC बैंक, SBI, Axis बैंक में भारी गिरावट है।
अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती में देरी का संकेत दिया है। इससे मार्केट सेंटीमेंट बिगड़ गया। फेड ने कहा- इस साल ब्याज दरों में कटौती होगी, लेकिन उसमें वक्त लग सकता है।
पिछले कुछ समय से बाजार में काफी तेजी देखी गई, जिससे कई शेयर ओवरवैल्यूड हो गए। ऐसे में निवेशकों ने अचानक इन शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी। इसके चलते बाजार में भारी गिरावट आई।
बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में काफी तेजी आ चुकी है। शेयरों में ऊंचे वैल्यूएशन के बाद बाजार में करेक्शन जरूरी है। हो सकता है मार्केट में ये छोटा करेक्शन हो।
इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट देखी गई। इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भी गिरावट पर बंद हुए।
इजरायल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और पाकिस्तान में तनाव के कारण ग्लोबल लेवल पर जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं, जिसके चलते बाजार में नेगेटिव सेंटिमेंट है।
बता दें कि बुधवार 17 जनवरी को सिर्फ मार्केट में गिरावट के चलते सिर्फ 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। HDFC बैंक का शेयर 6% से ज्यादा टूटा है। ICICI बैंक में 2% से ज्यादा, Axis बैंक में 2.25% और SBI में 1.60 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है।