Hindi

अयोध्या से प्रयागराज तक,भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कराएगी रामलला के दर्शन

Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज

IRCTC राम भक्तों के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज लाया है। इसमें अयोध्या के अलावा प्रयागराज और 3 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराया जाएगा।

Image credits: @Viral
Hindi

IRCTC राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज का नाम

'Shree Ram Janam Bhoomi- Ayodhya, Prayagraj with 3 Jyotirlinga Darshan' नाम के इस टूर पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सभी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे।

Image credits: @Viral
Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत

पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी, 2024 को गुजरात के राजकोट से होगी। राजकोट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, साबरमती, नडियाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम बोर्डिंग है।

Image credits: @Viral
Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज में कहां-कहां दर्शन

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अयोध्या के अलावा प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक में दर्शन का मौका मिलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज कितने दिन का है

इकोनॉमी एसी, 3 एसी और 2 एसी में से किसी भी क्लास में सफर कर सकते हैं। राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज 10 दिन और 9 रात का है। इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है।

Image credits: @Viral
Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज में फैसिलिटीज

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज की बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं को बुकिंग क्लास के हिसाब एसी और नॉन एसी होटल में ठहरने का मौका मिलेगा। सभी जगह की यात्रा के लिए बस फैसिलिटी भी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

राम जन्मभूमि स्पेशल टूर पैकेज का किराया

इकोनॉमी क्लास का किराया 20,500 रुपए, कंफर्ट क्लास का चार्ज 33,000 रुपए और Superior क्लास में सफर करने के लिए 46,000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया है।

Image Credits: @Viral