57 साल पहले ही श्रीराम के ससुराल में हो गई थी राम मंदिर की भविष्यवाणी?
Business News Jan 17 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
नेपाल डाक टिकट पर राम मंदिर की भविष्यवाणी
राम मंदिर उद्घाटन के बीच 1967 में नेपाल में जारी एक डाक टिकट वायरल हो रहा है। जिस पर रामनवमी 2024' लिखा है। इसी टिकट को लेकर कहा जा रहा है कि राम मंदिर की भविष्यवाणी हो गई थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
किसके पास है डाक टिकट
अद्भुत संयोग वाला दुर्लभ डाक टिकट लखनऊ के अशोक कुमार के 'द लिटिल म्यूजियम' में है। इस टिकट की कीमत 15 पैसे है और इस पर रामनवमी 2024' लिखा है।
Image credits: X Twitter
Hindi
नेपाल में जारी टिकट पर क्या खास
57 साल पहले नेपाल में जारी डाक टिकट पर भगवान श्रीराम धनुष-बाण के साथ हैं और उनके आगे माता सीता हैं। इस टिकट पर 'रामनवमी 2024' लिखा है। जिसकी चर्चा बनी हुई है।
Image credits: adobe stock
Hindi
कब जारी हुआ था यह टिकट
जानकारी के मुताबिक, इस डाक टिकट को राम नवमी के मौके पर 18 अप्रैल, 1967 में जारी किया गया था। अशोक कुमार का कहना है कि उन्होंने किसी से इस टिकट को खरीदा था।
Image credits: adobe stock
Hindi
टिकट 'रामनवमी 2024' क्यों लिखा है
अशोक कुमार ने बताया, वायरल नेपाली डाक टिकट पर 'रामनवमी 2024' अंग्रेजी कैलेंडर का नहीं बल्कि विक्रम संवत में लिखा है। बता दें कि विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है।
Image credits: Social media
Hindi
नेपाल का टिकट सिर्फ संयोग
यही कारण है कि 1967 में जारी डाक टिकट पर विक्रम संवत का 57 साल आगे 2024 लिखा है। इसीलिए यह टिकट अनोखा माना जा रहा है कि इतने साल पहले राम मंदिर उद्घाटन का साल लिखा गया था।
Image credits: Our own
Hindi
राम का मंदिर उद्घाटन कब है
अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को है। इस खास मौके पर पीएम मोदी समेत बड़ी संख्या में VVIP मेहमान अयोध्या आएंगे।