Hindi

अब चीन से ही कमाओ पैसा, जानें मालदीव को किसने दिया करारा जवाब

Hindi

EaseMyTrip के CEO ने मालदीव को दिया करारा जवाब

भारत-मालदीव विवाद के बीच टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के CEO निशांत पिट्टी ने मालदीव को लेकर कहा- मालदीव की नई सरकार चीन समर्थक है, तो उसे पैसे भी अब चीन से ही कमाने चाहिए।

Image credits: Easemytrip
Hindi

हमने पूरी कर दी मालदीव की ख्वाहिश

निशांत पिट्टी ने कहा- मालदीव के प्रेसिडेंट मुइज्जू पिछले कुछ साल से भारत और यहां के पर्यटकों को अपने देश से निकालना चाहते थे। ऐसे में हमने वही किया है, जो मालदीव की ख्वाहिश थी।

Image credits: Social media
Hindi

भारत की जनता ने हमें पूरा सपोर्ट किया

EaseMyTrip के CEO के मुताबिक, मालदीव की फ्लाइट्स रोकना बेहद मुश्किल था, क्योंकि ये हमारी कमाई का जरिया है। लेकिन हम भारत की जनता का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें सपोर्ट किया।

Image credits: Social media
Hindi

एक हफ्ते में हमारे ऐप को 280% डाउनलोड किया गया

निशांत के मुताबिक, बीते एक हफ्ते के दौरान हमारे ऐप को 280% से ज्यादा डाउनलोड किया गया। हालांकि, अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो हमारे इस कदम को पॉलिटिकली इंस्पायर्ड बता रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

लगातार भारत विरोध काम कर रहे मुइज्जू

EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा- नवंबर 2023 में राष्ट्रपति मुइज्जू ने इंडिया आउट का नारा देकर सत्ता हासिल की। वे लगातार भारत विरोधी काम और बयान दे रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

EaseMyTrip ने कैंसिल की थीं मालदीव की सभी बुकिंग

बता दें कि पिछले दिनों भारत से बढ़ते विवाद के बीच EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट के साथ ही वहां के होटल्स की बुकिंग भी कैंसिल कर दी थी।

Image credits: Social media
Hindi

जब मालदीव ने कहा- भारतीय हमारे भाई-बहन

इसके बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स (MATATO) ने कहा था कि भारतीय हमारे भाई-बहन जैसे हैं। EaseMyTrip को फिर से मालदीव की बुकिंग शुरू करनी चाहिए।

Image credits: Social media
Hindi

भारत विरोधी बयान के लिए मालदीव ने मांगी माफी

मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स ने कहा था- भारत के खिलाफ दिए गए बयान के लिए हम माफी मांगते हैं। भारत और मालदीव की गहरी दोस्ती है। हमारे रिश्ते राजनीति से इतर हैं।

Image Credits: Wikipedia