भारत-मालदीव विवाद के बीच टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के CEO निशांत पिट्टी ने मालदीव को लेकर कहा- मालदीव की नई सरकार चीन समर्थक है, तो उसे पैसे भी अब चीन से ही कमाने चाहिए।
निशांत पिट्टी ने कहा- मालदीव के प्रेसिडेंट मुइज्जू पिछले कुछ साल से भारत और यहां के पर्यटकों को अपने देश से निकालना चाहते थे। ऐसे में हमने वही किया है, जो मालदीव की ख्वाहिश थी।
EaseMyTrip के CEO के मुताबिक, मालदीव की फ्लाइट्स रोकना बेहद मुश्किल था, क्योंकि ये हमारी कमाई का जरिया है। लेकिन हम भारत की जनता का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें सपोर्ट किया।
निशांत के मुताबिक, बीते एक हफ्ते के दौरान हमारे ऐप को 280% से ज्यादा डाउनलोड किया गया। हालांकि, अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो हमारे इस कदम को पॉलिटिकली इंस्पायर्ड बता रहे हैं।
EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा- नवंबर 2023 में राष्ट्रपति मुइज्जू ने इंडिया आउट का नारा देकर सत्ता हासिल की। वे लगातार भारत विरोधी काम और बयान दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों भारत से बढ़ते विवाद के बीच EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट के साथ ही वहां के होटल्स की बुकिंग भी कैंसिल कर दी थी।
इसके बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स (MATATO) ने कहा था कि भारतीय हमारे भाई-बहन जैसे हैं। EaseMyTrip को फिर से मालदीव की बुकिंग शुरू करनी चाहिए।
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स ने कहा था- भारत के खिलाफ दिए गए बयान के लिए हम माफी मांगते हैं। भारत और मालदीव की गहरी दोस्ती है। हमारे रिश्ते राजनीति से इतर हैं।