Business News

हर 100 में 40 नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा, जानें क्यों आई बड़ी चेतावनी

Image credits: freepik

IMF ने दुनियाभर में नौकरियों को लेकर जारी की चेतावनी

दुनिया में तेजी से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की डिमांड बढ़ती जा रही है। हर सेक्टर में बढ़ते AI के दखल को देखते हुए IMF चीफ ने चेतावनी दी है।

Image credits: freepik

दुनिया भर में जॉब सिक्योरिटी के लिए खतरा बन रहा AI

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) चीफ क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के मुताबिक, AI का बढ़ता इस्तेमाल दुनिया भर में जॉब सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा कर रहा है।

Image credits: freepik

विकासशील देशों में जा सकती हैं 40% लोगों की JOBS

IMF चीफ ने कहा- विकासशील देशों में भले ही AI का असर कम हो, लेकिन ग्लोबल लेवल की बात करें तो इससे करीब 40% नौकरियों को खतरा है।

Image credits: freepik

विकसित देशों में AI से 60% नौकरियों को खतरा

वहीं, विकसित देशों में AI की वजह से 60% नौकरियों पर असर पड़ सकता है। जिस देश के पास जितनी ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड हाई स्किल्ड नौकरियां होंगी, उसे उतना ही खतरा होगा।

Image credits: freepik

AI से नुकसान के साथ ही कुछ फायदे भी

IMF रिपोर्ट में कहा गया है कि AI से कुछ नुकसान तो कुछ फायदे भी हैं। AI के चलते प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। AI की वजह से लोग ज्यादा प्रॉडक्टिव होंगे और अपनी इनकम का लेवल भी बढ़ा सकते हैं।

Image credits: freepik

2024 दुनियाभर की इकोनॉमी के लिए मुश्किल साल

IMF चीफ ने कहा कि 2024 पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए काफी कठिनाइयों भरा साल हो सकता है। यहां तक कि दुनिया कोरोना के समय लिए गए कर्ज से अभी तक नहीं निकल पाई है।

Image credits: forbes

क्या है AI?

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है, जो काम करने के लिए मनुष्य के दिमाग की नकल करती है। हालांकि, AI पर ज्यादा निर्भरता मनुष्य को टेक्नोलॉजी पर डिपेंड कर सकती है।

Image credits: freepik