Hindi

अयोध्या जाने वाले ध्यान दें...ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, इनका बदला रूट

Hindi

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

04203 अयोध्‍या कैंट से लखनऊ स्‍पेशल और 04204 लखनऊ से अयोध्‍या कैंट 23 और 24 जनवरी को कैंसिल रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-1

1300-139010 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दोनों तरफ से, 13307 और 13308 गंगा सतुलज एक्‍सप्रेस, 13151कोलकाता जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस 22 और 23 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी।

Image credits: wikipedia
Hindi

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-2

18103 टाटानगर अमृतसर, 15636 गुवाहाटी ओखा एक्‍सप्रेस 22 जनवरी, 15623 कामाख्‍या एक्‍सप्रेस, 22425 और 22426 अयोध्‍या कैंट-आनंद विहार वंदेभारत एक्‍सप्रेस 23 जनवरी को प्रभावित।

Image credits: wikipedia
Hindi

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-3

15071 ख्‍वाजा गरीब नवाज, 09466 साबरमती एक्‍सप्रेस 22 जनवरी, 12226 कैफियत 10 से 19 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-4

13238 कोटा-पटना एक्‍सप्रेस, 13483 और 138484 मालदा टाउन 23 जनवरी, 14017 और 14018 सद्भावना एक्‍सप्रेस, 15025 मऊ एक्‍सप्रेस 21 जनवरी को प्रभावित रहेंगी।

Image credits: Social media
Hindi

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-5

13509 और 13510 आसनसोल गोंडा 16 और 17 जनवरी को प्रभावित रहेंगी। वहीं, 14649 और 14650 जयनगर अमृतसर एक्‍सप्रेस 23 जनवरी को प्रभावित रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

अयोध्या जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल

उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि लखनऊ-अयोध्‍या-बाराबंकी सेक्‍शन में ट्रैक डबलिंग का काम होने से कई ट्रेनें अस्‍थाई तौर से कैंसिल, डायवर्ट या दूसरे स्‍टेशन से चलेंगी।

Image credits: Social media
Hindi

कब तक प्रभावित रहेंगी रूट

उत्‍तर रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ज्‍यादातर ट्रेनें 17 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक प्रभावित रह सकती हैं। यानी प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद आम लोगों के सफर आसान हो जाएगा।

Image Credits: Social media