Ayodhya में खुलने जा रहें एक से बढ़कर एक लग्जरी Hotels, देखें लिस्ट
Business News Jan 15 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
अयोध्या में कितने लग्जरी होटल
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेमस लग्जरी होटल कंपनियां रामनगरी में अपना होटल्स खोलना चाहती हैं। इनकी संख्या 50 हैं।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या में कारोबार
होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे में निवेश के साथ अयोध्या होटल इंडस्ट्री का नया केंद्र बनकर उभर रहा है। यहां का पर्यटन तेजी से बढ़ने वाला है और इंडस्ट्री के लिए यही आकर्षण का केंद्र है।
Image credits: Social media
Hindi
अयोध्या में पर्यटन के लिए निवेश
अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जानकारी दी है कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट में अयोध्या में पर्यटन के लिए करीब 18,000 करोड़ रुपए के 102 MoU पर साइन किए गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
इनवेस्टर समिट के अलावा अयोध्या में निवेश
गौरव दयाल ने बताया कि समिट के बाद कई उद्यमियों ने अयोध्या में पर्यटन में निवेश के लिए सरकार, जिला प्रशासन के पास अपने प्रपोजल भेजे हैं। 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
अयोध्या में कौन-कौन से लग्जरी होटल
गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में करीब 50 फेमस होटल कंपनियों ने बड़े प्रोजेक्ट में निवेश किया है। इनमें ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेरॉय, ट्राइडेंट और रेडिसन ग्रुप शामिल हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
अयोध्या में हेरिटेज होटल कहां खुलेगा
अयोध्या में 'राजा की बिल्डिंग' को हेरिटेज होटल के रूप में डेवलप करने का प्लान है। एक प्रमुख होटल चेन इस प्रोजेक्ट्स में निवेश करने को इच्छुक है।
Image credits: Pexels
Hindi
अयोध्या में होटल इंडस्ट्री पर निवेश
अयोध्या में होटल उद्योग में 4 बड़े प्रोजेक्ट्स पर 420 करोड़ का निवेश होने का अनुमान है।पहले नंबर पर 'पंचे ड्रीम वर्ल् LLP' है, जो 140 करोड़ में 'ओ रामा होटल्स एंड रिजॉर्ट्स' बनाएगी