Hindi

6 महीने में इस शेयर ने ढाई गुना किया पैसा, 5 साल में 700% रिटर्न

Hindi

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा शेयर मार्केट

शेयर बाजार ने 15 जनवरी ऑलटाइम हाई बनाया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का हाइएस्ट लेवल छुआ। इसी बीच एक शेयर 6 महीने में ढाई गुना हो चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयर में जबर्दस्त तेजी

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस (Paramount communications) के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

10 रुपए का शेयर पहुंचा 100 रुपए के करीब

कभी पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत महज 10 रुपए थी। हालांकि, अब ये 100 रुपये के करीब पहुंच गया है।

Image credits: freepik
Hindi

फिलहाल 92.40 रुपए पर है Paramount Communications

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर फिलहाल 92.40 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को इसमें करीब 0.43% की तेजी है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना है Paramount Communications का 52 वीक हाई

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 98.50 रुपए का है और ये अभी उसके बेहद नजदीक कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

6 महीने में निवेशकों का पैसा किया ढाई गुना

एक महीने में पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर 18% बढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर ने इन्वेस्टर्स का पैसा ढाई गुना कर दिया है। जुलाई, 2023 में शेयर की कीमत 35 रुपए के आसपास थी।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Paramount Communications का मार्केट कैप

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का मार्केट कैप फिलहाल 2482 करोड़ रुपए है। शेयर का 52 वीक लो लेवल 27.90 रुपए का है।

Image credits: freepik
Hindi

पिछले 5 साल में 700% बढ़ चुका है शेयर

पिछले 5 सालों की तुलना करें तो पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 700% तक चढ़ चुका है। 5 साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 11.75 रुपये था।

Image Credits: freepik