शेयर बाजार ने 15 जनवरी ऑलटाइम हाई बनाया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का हाइएस्ट लेवल छुआ। इसी बीच एक शेयर 6 महीने में ढाई गुना हो चुका है।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस (Paramount communications) के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।
कभी पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत महज 10 रुपए थी। हालांकि, अब ये 100 रुपये के करीब पहुंच गया है।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर फिलहाल 92.40 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को इसमें करीब 0.43% की तेजी है।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 98.50 रुपए का है और ये अभी उसके बेहद नजदीक कारोबार कर रहा है।
एक महीने में पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर 18% बढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर ने इन्वेस्टर्स का पैसा ढाई गुना कर दिया है। जुलाई, 2023 में शेयर की कीमत 35 रुपए के आसपास थी।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का मार्केट कैप फिलहाल 2482 करोड़ रुपए है। शेयर का 52 वीक लो लेवल 27.90 रुपए का है।
पिछले 5 सालों की तुलना करें तो पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 700% तक चढ़ चुका है। 5 साल पहले इस शेयर का भाव सिर्फ 11.75 रुपये था।