Business News

मुइज्जू के पापों की सजा भुगतेगी जनता, चीन से लौटते ही दिखाया असली रंग

Image credits: Social media

भारत विरोधी फैसले लेने पर उतारू हुए मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन से लौटते ही भारत विरोधी फैसले लेने पर उतारू हो गए हैं। मुइज्जू ने भारत पर मालदीव की निर्भरता कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Image credits: Wikipedia

मुइज्जू ने कहा- हमारा देश छोटा, लेकिन कोई डराए नहीं

मुइज्जू ने कहा है कि हमारा देश भले ही छोटा है, लेकिन कोई हमें डरा-धमका नहीं सकता। हमसे पहले वाली सरकार हर एक योजना के लिए एक खास देश पर डिपेंड थी, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।

Image credits: Social media

भारत पर मालदीव की डिपेंडेंसी कम करने लिए कई फैसले

मुइज्जू ने भारत पर मालदीव की डिपेंडेंसी कम करने के लिए कई फैसले लिए हैं। हालांकि, इसका सीधा असर मालदीव की जनता को भुगतना पड़ेगा।

Image credits: Social media

अभी भारत पर इन चीजों के लिए निर्भर है Maldives

मालदीव भारत पर मुख्य रूप से अनाज, दवाइयाों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के लिए निर्भर है। चीन से लौटने के बाद मुइज्जू ने मालदीव की जनता का इलाज थाईलैंड और UAE में कराने को कहा है।

Image credits: Social media

मुइज्जू ने हेल्थ बीमा के लिए थाइलैंड-UAE का लिया सहारा

मुइज्जू ने कहा- किसी खास देश में मालदीव की सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना को उपलब्ध कराने की जगह हम बेहतर क्वालिटी वाले देशों जैसे UAE और थाइलैंड में इसका विस्तार करेंगे।

Image credits: Social media

भारत का नाम लिए बिना मुइज्जू ने कही इतनी बड़ी बात

मुइज्जू ने भारत का नाम लिए बिना कहा कि पिछली सरकार हर एक फैसले के लिए एक खास देश पर डिपेंड थी। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Image credits: Social media

तुर्की से खाने-पीने की चीजों का आयात करेगा Maldives

मुइज्जू ने कहा कि खाद्यान्न के लिए अब हम किसी एक देश पर डिपेंड न होकर तुर्की से आयात करेंगे। इसके लिए हमले कई देशों के साथ समझौते भी किए हैं।

Image credits: Social media

मालदीव दवाइयों का आयात अब यूरोप-अमेरिका से करेगा

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि हम दवाइयों का आयात अब सीधे यूरोप और अमेरिकी देशों से करेंगे। चूंकि इन देशों में दवाओं का उत्पादन किया जाता है, इसलिए हमें सस्ती मेडिसिन मिलेगी।

Image credits: Social media

मुइज्जू ने मालदीव में भारत के सैनिकों को 25 मार्च तक लौटने को कहा

बता दें कि मुइज्जू सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को बुला कर मालदीव में मौजूद भारत के सैनिकों को 25 मार्च तक लौटने का अल्टीमेटम दिया है।

Image credits: Wikipedia