Hindi

जानें अभी कितने साल नहीं मिटेगी दुनिया से गरीबी, क्या कहती है रिपोर्ट

Hindi

अमीर-गरीबी वाली रिपोर्ट

ऑक्सफैम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया में अमीरी और गरीबों के बीच आर्थिक असमानता बढ़ती ही जा रही है। पिछले 3 साल में गरीब बढ़े हैं, जबकि अमीरों की दौलत दोगुनी हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी हुई अमीरों की संपत्ति

रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया के 5 सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 2020 बाद से दोगुनी होकर 869 बिलियन डॉलर हो गई है।

Image credits: X Twitter
Hindi

दुनिया में 2020 के बाद कितने लोग गरीब हुए

जितने वक्त में दुनिया के 5 सबसे अमीरों की संपत्ति दोगुनी हुई है, उतने ही समय में दुनिया में 5 अरब लोग और गरीबी में जुड़ गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया से कब तक खत्म नहीं होगी गरीबी

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है कि अगर अमीर और गरीबों के बीच आर्थिक असमानता जारी रही तो अगले 229 साल तक दुनिया से गरीबी खत्म नहीं होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया को कब मिलेगा पहला खरबपति

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में बताया गया है कि आगे भी अमीर और गरीब के बीच अंतर बढ़ सकती है। अगले 10 साल में दुनिया को अपना पहला खरबपति मिल जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में कितनी मजदूरी कम हुई

रिपोर्ट के मुताबिक, 52 देशों में 80 करोड़ श्रमिकों की औसत वास्तविक मजदूरी में गिरावट आई है। इन श्रमिकों को पिछले 2 साल में संयुक्त रूप से करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा गरीबी-अमीरी का अंतर कहां

ऑक्सफैम ने रिपोर्ट में कहा कि लेटेस्ट Gini Index के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दुनिया में सबसे ज्यादा आर्थिक असमानता वाला देश है।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया में गरीबी बढ़ने का कारण

रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 सालों में कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते महंगाई बेतहाशा बढ़ी है। इससे अरबों लोग गरीब बन गए हैं। जबकि गिने-चुने अरबपतियों की दौलत बढ़ी है।

Image Credits: Freepik