Hindi

रोज 8 करोड़ रुपए खर्च करे, तब भी 459 साल बैठकर खा सकता है ये अरबपति

Hindi

हर दिन 8 करोड़ खर्च करें तो 500-700 साल बैठकर खा सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दुनिया के टॉप-5 अमीर लोग हर दिन 8 करोड़ रुपए भी खर्च करें, तब भी बड़े आराम से 500-700 साल बैठकर खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जानें हर घंटे कितनी बढ़ी दुनिया के टॉप-5 अमीरों की दौलत

पिछले 4 साल में दुनिया के टॉप-5 अमीरों यानी एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और वॉरेन बफे की नेटवर्थ में में हर घंटे 1.4 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

आने वाले 10 साल में दुनिया को मिल जाएगा पहला ट्रिलियनेयर

अगर अमीरों की संपत्ति इसी अनुपात में बढ़ती रही तो आने वाले 10 साल में दुनिया को उसका पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) मिल जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

476 साल आराम से बैठकर खा सकते हैं दुनिया के टॉप-5 अरबपति

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दुनिया के टॉप-5 अरबपति रोजाना 10 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) खर्च करते हैं तो वे 476 साल बैठकर खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

8 Cr रोज खर्च करें तो भी मस्क की दौलत खत्म होने में 673 साल लगेंगे

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अगर रोजाना 8 करोड़ रुपए खर्च करें तो उन्हें अपनी पूरी दौलत लुटाने में करीब 673 साल लग जाएंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

8 Cr रोज खर्च करें तो जेफ बेजोस की दौलत 459 साल में होगी खत्म

वहीं, अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस अगर हर दिन 8 करोड़ रुपए खर्च करें तो उनकी दौलत खत्म होने में करीब 459 साल लग जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

4 साल में 737% बढ़ी Elon Musk की दौलत

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ नवंबर के आखिर में 245.5 अरब डॉलर थी। मार्च, 2020 की तुलना में उनकी नेटवर्थ में 737% का इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty

अयोध्या जाने वाले ध्यान दें...ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, इनका बदला रूट

इन 10 शेयरों की बदौलत निवेशकों ने जमकर कूटी दौलत, जानें कौन किस भाव पर

Ayodhya में खुलने जा रहें एक से बढ़कर एक लग्जरी Hotels, देखें लिस्ट

अयोध्या में होगा भारत का पहला Veg 7-स्टार होटल, सरयू तट पर होगी धूम