रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दुनिया के टॉप-5 अमीर लोग हर दिन 8 करोड़ रुपए भी खर्च करें, तब भी बड़े आराम से 500-700 साल बैठकर खा सकते हैं।
पिछले 4 साल में दुनिया के टॉप-5 अमीरों यानी एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और वॉरेन बफे की नेटवर्थ में में हर घंटे 1.4 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है।
अगर अमीरों की संपत्ति इसी अनुपात में बढ़ती रही तो आने वाले 10 साल में दुनिया को उसका पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) मिल जाएगा।
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दुनिया के टॉप-5 अरबपति रोजाना 10 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) खर्च करते हैं तो वे 476 साल बैठकर खा सकते हैं।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अगर रोजाना 8 करोड़ रुपए खर्च करें तो उन्हें अपनी पूरी दौलत लुटाने में करीब 673 साल लग जाएंगे।
वहीं, अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस अगर हर दिन 8 करोड़ रुपए खर्च करें तो उनकी दौलत खत्म होने में करीब 459 साल लग जाएंगे।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ नवंबर के आखिर में 245.5 अरब डॉलर थी। मार्च, 2020 की तुलना में उनकी नेटवर्थ में 737% का इजाफा हुआ है।