अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस दिन सिर्फ VVIP लोग ही रामलला के दर्शन कर पाएंगे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद आम जनता के लिए मंदिर खुल जाएगा।
देश के हर एक कोने से अयोध्या पहुंचने वाले लोग रामलला के दर्शन कर सकें। इसके लिए रेलवे हर इलाके से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेनें चलाने जा रहा है।
इन रेलगाड़ियों का नाम आस्था ट्रेन (Astha Train) रखा गया है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, आस्था ट्रेनें इस साल मार्च तक चलेंगी। इन्हें स्पेशल ट्रेनों की तरह ही ऑपरेट किया जाएगा।
आस्था ट्रेनों में सिर्फ सेकेंड क्लास यानी जनरल डिब्बा ही होगा। एक ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 20 डिब्बे सेकेंड क्लास के और आगे-पीछे गार्ड वाला कोच होगा।
वेस्टर्न रेलवे ने फिलहाल 5 आस्था ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेन इंदौर, भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से चलेंगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से अनरिजर्व होगी।
इंदौर से अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेन 3 फरवरी से चल सकती है। भावनगर से अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेन 9 फरवरी, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से चलने वाली ट्रेन 10 फरवरी से चल सकती है।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद और राजकोट से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन डेली चल सकती है। वहीं, सूरत से चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल सकती है।
रेलवे ने कुछ हफ्तों पहले ही 2 अमृत भारत ट्रेन शुरू की हैं। ये ट्रेनें दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत है।