15 मई को शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयर सरपट दौड़ रहे हैं। अडानी पावर (Adani Power) का शेयर तो अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुका है।
Adani Power का शेयर एक समय 3 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ 647.80 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में थोड़ा नीचे आया।
Adani Power की बात करें तो इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 214 रुपए का है, जो इसने 19 मई 2023 को छुआ था। तब से ये शेयर करीब 3 गुना बढ़ चुका है।
अडानी पावर के शेयर में तेजी की वजह से इसका मार्केट कैप बढ़कर 2.47 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
अडानी पावर के अलावा Adani Enterprises में भी तेजी है। इसका शेयर 0.52% की तेजी के साथ फिलहाल 3055 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
वहीं, अडानी ग्रुप की एक और कंपनी Adani Ports के शेयर में भी काफी उछाल है। अडानी पोर्ट्स का शेयर फिलहाल 0.51% की तेजी के साथ 1338 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Adani Total Gas का शेयर फिलहाल 1.44% की तेजी के साथ फिलहाल 922 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा Adani Green Energy 2.52% की तेजी के साथ फिलहाल 1833 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
(नोट: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)