करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI ने आसान बना दिए Rules
Business News May 15 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
KYC नियमों में बदलाव
बाजार नियामक सेबी ने करोड़ों निवशकों को राहत देते हुए केवाईसी के नियमों को आसान बना दिया है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को फायदा होगा, जिनके अकाउंट होल्ड हो गए थे।
Image credits: freepik
Hindi
KYC नियमों में क्या बदलाव
अब KRA यानी केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसियां ऑफिशियल डेटाबेस से नाम, पता, ईमेल, पैन, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स वैरिफाई कर सकती हैं। इसे कुछ समय पहले ही कड़ा बना दिया गया था।
Image credits: social media
Hindi
सेबी का क्या कहना है
SEBI का कहना है कि अगर निवेशकों की ये डिटेल्स ऑर्डर में मिलती हैं तो उन्हें वैलिडेटेड रिकॉर्ड के तौर पर कंसीडर किया जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
1 अप्रैल से कड़े हुए थे नियम
सेबी ने म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए KYC नियमों को कड़ा बना दिया था। इस बदलाव से कई निवेशकों को फिर से केवाईसी की जरूरत पड़ी थी। 1 अप्रैल, 2024 से ये नियम लागू हुए थे।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़ों अकाउंट हो गए थे होल्ड
नए नियम आने के बाद फ्रेश केवाईसी नहीं कराने वाले करीब 1.3 करोड़ निवेशकों के म्यूचुअल फंड अकाउंट होल्ड कर दिये गए थे। जिन्हें अब राहत मिल गई है।
Image credits: freepik
Hindi
क्यों बदले गए थे नियम
केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसियों का कहना था कि निवेशकों ने केवाईसी की शुरुआती प्रक्रिया में उन डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया था, जो ऑफिशियली वैलिड नहींथे। आधार से केवाईसी नहीं किया था
Image credits: Getty
Hindi
निवेशकों को क्या नुकसान हुआ था
म्यूचुअल फंड अकाउंट होल्ड होने से उन निवेशकों को ज्यादा परेशानी हुई, जो भारत से बाहर रहते हैं। वे फंड निकाल नहीं पा रहे थे। अब नए नियम से उन्हें राहत मिल सकती है।