अडानी पोर्ट्स ने अपने शेयर होल्डर्स को 6 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 14 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेंड करेंगे।
अडानी की दूसरी कंपनी अडानी Ent भी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.30 रुपए का डिविडेंड देगी। 14 जून को एक्स-डिविडेंड पर कंपनी के शेयर कारोबार करेंगे।
अडानी पेंट्स ने भी अपने शेयरहोल्डर्स को 28.15 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। 11 जून को रिकॉर्ड डेट तक की गई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई अपने शेयर धारकों को 13.70 रुपए का डिविडेंड देगी। 22 मई को एक्स डिविडेंड पर कंपनी के शेयर ट्रेंड करेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक भी अपने शेयरधारको को 1.5 रुपए का डिविडेंड देगी। 21 जून इसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
केनरा बैंक के शेयरधारकों की भी लॉटरी निकलने वाली है। कंपनी प्रति शेयर 16.10 रुपए का डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 14 जून तक की गई है।
अंबुजा सीमेंट्स अपने शेयर होल्डर्स को रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया है। 14 जून को ही कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेंड करेंगे।
हिंदुस्तान जिंक ने भी 10 रुपए प्रित शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है, कंपनी के शेयर 15 मई को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेंड करेंगे।
एलएंडटी कंपनी ने भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 20 जून रिकॉर्ड डेट पर 28 रुपए का डिविडेंड देगी।
कंपनी हो तो ऐसी! कर्मचारियों को बोनस में बांट रही 5 महीने की सैलरी
ये हैं अरबतियों की बेटियां, जो संभाल रहीं पिता का 'साम्राज्य'
4380KM क्रूज पार्टी,800 मेहमान,ऐसी होगी अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग
पानी में होगी अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग, 3 दिन में इतना खर्च