4380KM क्रूज पार्टी,800 मेहमान,ऐसी होगी अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग
Business News May 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
समुद्र में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग
जामनगर के बाद अब अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि 28 से 30 मई तक समुद्र के बीचो-बीच क्रूज शिप पर पार्टी होगी।
Image credits: social media
Hindi
अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग कहां
नई जानकारी के अनुसार, अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन क्रूज शिप पर होगा, जो इटली के सिटी पोर्ट से शुरू होगी और सदर्न फ्रांस तक जाएगी।
Image credits: Social media
Hindi
800 मेहमान, 600 स्टाफ
अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ग्रांड होगा। इसमें बॉलीवुड-बिजनेस से जुड़ी हस्तियां आ सकती हैं। 800 मेहमानों के लिए कुल 600 स्टॉफ रहेंगे, जो हर जरूरतों का ख्याल रखेंगे।
Image credits: Social media
Hindi
28-30 मई तक सेलिब्रेशन
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की क्रूज शिप यात्रा 28-30 मई तक चलेगी। इन तीन दिनों में क्रूज शिप 2,365 नॉटिकल माइल्स यानी करीब 4,380 किमी तक सफर तय होगी।
Image credits: Social media
Hindi
फेसम है क्रूज शिप टूरिज्म
यूके, इटली, फ्रांस और स्पेन में क्रूज शिप टूरिज्म काफी फेमस है। अंबानी फैमिली इस सेलिब्रेशन में खूबसूरत तट, नीले समुद्र से होकर गुजरेगी। यहां दूर-दूर से लोग पार्टी करने आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सदर्न फ्रांस बेहद खास
जिस सदर्न फ्रांस अंबानी फैमिली प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पहुंचेगी, वो वाइन मेकिंग के लिए प्रसिद्ध है। साउथ फ्रांस को फ्रेंच रिविएरा भी कहा जाता है।
Image credits: our own
Hindi
सदर्न फ्रांस का महत्व
सदर्न फ्रांस अपनी कला कला, साहित्य और ऐतिहासिकता को लेकर दुनियाभर में फेमस है। इसका प्रसिद्ध शहर कान है। जहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल होता है।