Hindi

जानें कितने अमीर हैं सुनील शेट्टी के दामाद KL Rahul, 13 Cr की तो CAR

Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक हैं KL राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल को कौन नहीं जानता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

KL राहुल पास करीब 101 करोड़ रुपए की संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान KL राहुल करीब 101 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें 82 करोड़ रुपए तो उन्होंने सिर्फ IPL से ही कमाए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

2022 से IPL के हर सीजन में मिल रहे 17 करोड़

LSG के कप्तान केएल राहुल को 2022 से हर सीजन में 17 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। उससे पहले 2018 से 2021 के बीच उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब में 11 करोड़ रुपए प्रति सीजन मिलते थे।

Image credits: Social media
Hindi

BCCI से बतौर फीस हर साल मिलते हैं 5 करोड़

KL राहुल को BCCI ने 'A' कैटेगरी के खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा है। इसके तहत उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

KL राहुल के पास बेंगलुरू में 65 लाख का लग्जरी घर

KL राहुल के पास बेंगलुरू में 65 लाख का लग्जरी अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनके पास गोवा में एक आलीशान विला भी है।

Image credits: Social media
Hindi

कई कंपनियों के ब्रैंड एम्बेसडर हैं केएल राहुल

इसके अलावा केएल राहुल कई कंपनियों के ब्रैंड एम्बेसडर हैं, जहां से उनकी मोटी कमाई होती है। इनमें भारत पे, PUMA, Realme, Zenovit, Gully और Cure.fit जैसी कंपनियां हैं।

Image credits: Social media
Hindi

केएल राहुल के पास 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी Huracan Spyder

केएल राहुल को लग्जरी कारों का शौक है। उनके कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी Huracan Spyder है। इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: Social media
Hindi

KL राहुल के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी CAR

केएल राहुल के पास Aston Martin db11 कार है, जिसकी कीमत 3.30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास BMW X7 (1.22 करोड़), मर्सडीज बेंज AMG C43 (82.45 लाख) है।

Image credits: Social media
Hindi

केएल राहुल के पास 2.45 करोड़ की AudiR8 भी

इसके अलावा केएल राहुल के पास AudiR8 (2.45 करोड़), Range Rover Velar (1.02 करोड़), BMW 5 सीरिज (64.50 लाख रुपए) है।

Image credits: Vogue

5 साल बाद ये होंगी दुनिया की 10 बड़ी इकोनॉमी, जानें कहां होगा भारत

रोज बचाएं 45 रुपए, LIC की इस स्कीम में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख

आते ही खर्च हो जाती है सैलरी? अपनाएं ये फॉर्मूला, बनेगा पैसा ही पैसा

कार फाइनेंस कराने में नहीं आएगी दिक्कत, इन 5 बातों का रखें ध्यान