Hindi

रोज बचाएं 45 रुपए, LIC की इस स्कीम में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख

Hindi

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में कई फायदे

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के पास हर तरह के निवेशकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान हैं। इन्हीं में से एक है जीवन आनंद पॉलिसी।

Image credits: Social media
Hindi

रोज 45 रुपए बचाकर मैच्योरिटी पर पाएं 25 लाख की रकम

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में रोजाना 45 रुपए बचाकर आप मैच्योरिटी पर करीब 25 लाख रुपए तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जीवन आनंद पॉलिसी में हर महीने 1350 रुपए का निवेश

यानी जीवन आनंद पॉलिसी में हर महीने 1350 रुपए का निवेश और सालाना 16,200 रुपए जमा करने होंगे। इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल है। यानी आपको अधिकतम समय तक पैसा जमा करना है।

Image credits: Getty
Hindi

45 रुपए के हिसाब से कुल जमा रकम 5.67 लाख

35 साल तक अगर कोई जीवन आनंद पॉलिसी लेता है तो उसकी कुल जमा रकम 5.67 लाख रुपए होगी। वहीं, इस पर 5 लाख का सम अश्योर्ड रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे मिलेंगे मैच्योरिटी पर 25 लाख

मैच्योरिटी के वक्त पॉलिसी की रकम में रिवीजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए जोड़कर दिया जाएगा। इस तरह आपको मिलने वाली रकम करीब 25 लाख रुपए होगी।

Image credits: Getty
Hindi

2 बार बोनस के लिए पॉलिसी 15 साल एक्टिव रहना जरूरी

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में 2 बार बोनस मिलता है। हालांकि, इसके लिए पॉलिसी कम से कम 15 साल तक एक्टिव रहना जरूरी है। इस पॉलिसी में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

कई तरह के बेनिफिट राइडर का फायदा

हालांकि, LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में एक्‍सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी राइडर, एक्‍सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्‍यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्‍यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर मिलता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पॉलिसीहोल्डर की मौत पर नॉमिनी को 125% डेथ बेनिफिट

अगर पॉलिसीहोल्डर की किसी कारण मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी के डेथ बेनिफिट का 125 प्रतिशत मिलता है। पॉलिसी लेने के 3 साल बाद आप इसमें लोन भी ले सकते हैं।

Image Credits: Getty