पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट दिख रही है। सोमवार 13 मई को भी मार्केट काफी वॉलेटाइल है। सेंसेक्स 400 जबकि निफ्टी 100 प्वाइंट नीचे है।
आखिर बाजार के लगातार गिरने की सबसे बड़ी वजह क्या है। साथ ही मार्केट अभी कितना और नीचे जा सकता है। इसको लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, जानते हैं।
बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि मई के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इसकी वजह वे चुनाव में आने वाले अप्रत्याशित नतीजों को मान रहे हैं।
चीन शेयर मार्केट ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। शंघाई कम्पोजिट और हेंगसेंग में बढ़त आई है। इसके चलते विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकाल कर चीन में लगा रहे हैं।
बीते शुक्रवार को FII ने 2118 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2710 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बावजूद इसके घरेलू निवेशक बाजार की गिरावट नहीं रोक पा रहे हैं।
पिछले 28 ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो उनमें से 23 में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है। विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने की वजह से ही बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है।
शेयर बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स 21.05 पर पहुंच गया है, जो अक्टूबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। ये बताता है कि पिछले डेढ़ साल में अभी मार्केट का सबसे अस्थिर माहौल है।
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में वोटिंग कम हुई है। इसको लेकर निवेशकों में थोड़ा डर का माहौल है। माना जा रहा है कि 4 जून को नतीजों के बाद ही बाजार में स्थिरता आएगा।