Hindi

अभी कितना गिरेगा शेयर बाजार, जानें मार्केट में गिरावट की 6 बड़ी वजहें

Hindi

कुछ दिनों से लगातार गिर रहा शेयर मार्केट

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट दिख रही है। सोमवार 13 मई को भी मार्केट काफी वॉलेटाइल है। सेंसेक्स 400 जबकि निफ्टी 100 प्वाइंट नीचे है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या हैं बाजार के गिरने की सबसे बड़ी वजहें

आखिर बाजार के लगातार गिरने की सबसे बड़ी वजह क्या है। साथ ही मार्केट अभी कितना और नीचे जा सकता है। इसको लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली

बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि मई के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इसकी वजह वे चुनाव में आने वाले अप्रत्याशित नतीजों को मान रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2- भारत के बजाय FII चीन में कर रहे खरीदारी

चीन शेयर मार्केट ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। शंघाई कम्पोजिट और हेंगसेंग में बढ़त आई है। इसके चलते विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकाल कर चीन में लगा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3- घरेलू खरीदारी भी नहीं थाम पा रही गिरावट

बीते शुक्रवार को FII ने 2118 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2710 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बावजूद इसके घरेलू निवेशक बाजार की गिरावट नहीं रोक पा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

4- FII ने 28 में से 23 ट्रेडिंग सेशन में की बिकवाली

पिछले 28 ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो उनमें से 23 में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है। विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने की वजह से ही बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

5- वोलेटिलिटी इंडेक्स (VXI) अक्टूबर, 2022 के बाद सबसे ज्यादा

शेयर बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स 21.05 पर पहुंच गया है, जो अक्टूबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। ये बताता है कि पिछले डेढ़ साल में अभी मार्केट का सबसे अस्थिर माहौल है।

Image credits: freepik
Hindi

6- चुनाव नतीजों के बाद ही स्थिर होगा मार्केट

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में वोटिंग कम हुई है। इसको लेकर निवेशकों में थोड़ा डर का माहौल है। माना जा रहा है कि 4 जून को नतीजों के बाद ही बाजार में स्थिरता आएगा।

Image credits: freepik

अब नहीं दिखेगी वड़ा पाव गर्ल की रेहड़ी,जानें हफ्तेभर में ऐसा क्या हुआ

गिरते बाजार में भी नहीं होगा नुकसान, अगर करवा लिया स्टॉक्स का 'बीमा'

इन 10 Stocks में डूबी निवेशकों की गाढ़ी कमाई, 1 तो अर्श से फर्श पर

शेयर बाजार में उथल-पुथल, इन शेयरों ने डुबाया निवेशकों का पैसा