स्टॉक मार्केट हफ्ते के पहले दिन ही धड़ाम हो गया है। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिर गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी जमकर गिरावट हुई।
सोमवार को बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 और Nifty 100 अंक से ज्यादा टूटकर 21,832.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत में 1472 शेयरों में तेजी और 1026 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 183 शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ।
BSE की 30 कंपनियों में से 27 के शेयरों में गिरावट हुई है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के स्टॉक्स में आई है, जो 7.88 परसेंट गिरावट के साथ 964.35 रुपए पर आ गया।
टाटा की दूसरी कंपनी Tata Steel का शेयर भी 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 158.65 रुपए के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, JSW Steel का शेयर 2.24% गिरकर 834.65 रु. पर पहुंचा।
मिडकैप कंपनियों में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 10.48% टूटकर 124.30 रुपए, यूनियन बैंक शेयर 6.76% गिरकर 132.45 रुपए और PEL शेयर 4.15 फीसदी गिरकर 812.45 रुपए पर है।
स्मालकैप कंपनियों में NeulandLab के शेयर 12.97% गिरकर 6208.90 रुपए, SOTL स्टॉक 11.37% की गिरावट 496 रुपए और Reesponind स्टॉक 8.57% गिरकर 264.05 रुपए पर आ गया है।