Hindi

शेयर बाजार में उथल-पुथल, इन शेयरों ने डुबाया निवेशकों का पैसा

Hindi

खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम

स्टॉक मार्केट हफ्ते के पहले दिन ही धड़ाम हो गया है। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिर गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी जमकर गिरावट हुई।

Image credits: freepik
Hindi

लाल निशान पर शेयर बाजार

सोमवार को बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 और Nifty 100 अंक से ज्यादा टूटकर 21,832.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

कितने शेयरों में गिरावट

सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत में 1472 शेयरों में तेजी और 1026 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 183 शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

टाटा के शेयरों ने कराना नुकसान

BSE की 30 कंपनियों में से 27 के शेयरों में गिरावट हुई है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के स्टॉक्स में आई है, जो 7.88 परसेंट गिरावट के साथ 964.35 रुपए पर आ गया।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Steel Share में गिरावट

टाटा की दूसरी कंपनी Tata Steel का शेयर भी 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 158.65 रुपए के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, JSW Steel का शेयर 2.24% गिरकर 834.65 रु. पर पहुंचा।

Image credits: freepik
Hindi

मिडकैप कंपनियों के शेयर भी गिरे

मिडकैप कंपनियों में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 10.48% टूटकर 124.30 रुपए, यूनियन बैंक शेयर 6.76% गिरकर 132.45 रुपए और PEL शेयर 4.15 फीसदी गिरकर 812.45 रुपए पर है।

Image credits: freepik
Hindi

स्माल कैप शेयरों में गिरावट

स्मालकैप कंपनियों में NeulandLab के शेयर 12.97% गिरकर 6208.90 रुपए, SOTL स्टॉक 11.37% की गिरावट 496 रुपए और Reesponind स्टॉक 8.57% गिरकर 264.05 रुपए पर आ गया है।

Image credits: freepik

Gold Price Today : जानें दिल्ली से लेकर पटना तक आज क्या है सोने का रेट

जानें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना, चांदी पहुंची ऑलटाइम हाई पर

इस हफ्ते मोटा माल कमाकर देंगे ये 10 Stock, जानें कब और कैसे?

मां-बेटी की 7 मशहूर जोड़ियां, मिलकर चला रहीं करोड़ों का बिजनेस