Hindi

मां-बेटी की 7 मशहूर जोड़ियां, मिलकर चला रहीं करोड़ों का बिजनेस

Hindi

1- शोभना और उपासना कमिनेनी

अपोलो हॉस्पिटल के फाउंडर प्रताप चंद्र रेड्डी की बेटी शोभना कमिनेनी कंपनी में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। वहीं उनकी बेटी उपासना एक्टर रामचरण तेजी की पत्नी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

2- फाल्गुनी और अद्वैता नायर

मशहूर फैशन रिटेल ब्रांड नायका (Nykaa) को मां-बेटी की जोड़ी चला रही है। कंपनी की नींव 2012 में फाल्गुनी नायर ने रखी और अब वो बेटी अद्वैता के साथ मिलकर करोड़ों की कंपनी चला रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

3- शहनाज हुसैन और नीलोफर कुर्रिंभॉय

देश के सबसे बड़े स्किन केयर ब्रांड की मालकिन शहनाज़ हुसैन जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं। वहीं उनकी बेटी नीलोफर कुर्रिंभॉय आयुर्वेदिक और जैविक सौंदर्य उत्पादों के क्षेत्र में अग्रणी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

4- मल्लिका श्रीनिवासन और लक्ष्मी वेणु

टैफे ट्रैक्टर्स की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन और उनकी बेटी लक्ष्मी वेणु भी काफी मशहूर है। भारत की ट्रैक्टर क्वीन मल्लिका श्रीनिवासन की बेटी लक्ष्मी वेणु सुंदरम क्लेटॉन की MD हैं।

Image credits: Social media
Hindi

5- परमेश्वर और निसाबा गोदरेज

परमेश्वर गोदरेज और उनकी बेटी निसाबा गोदरेज भी मशहूर बिजनेसवुमन हैं। निसा गोदरेज एग्रोवेट और VIP इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वे GCPL की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

6- जया और श्वेता शिवकुमार

क्लोदिंग ब्रांड WhySoBlue को चलाने वाली मां-बेटी की जोड़ी काफी मशहूर है। ये एक स्टार्ट-अप है, जो महिलाओं के ट्रेंडी कपड़ों का ब्रांड है।

Image credits: Social media
Hindi

7- नीता और ईशा अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी बिजनेस की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। ईशा अंबानी रिलायंस में रिटेल बिजनेस का कारोबार संभालती हैं।

Image credits: Social media

नोट छापकर रख देंगे 5 IT स्टॉक्स, लाइफ हो जाएगी झक्कास !

जबरदस्त कमाई का मौका : अगले हफ्ते आ रहे 5 IPO, जानें एक-एक डिटेल्स

क्रिकेट ही नहीं बिजनेस में भी किंग हैं कोहली, होने वाली है तगड़ी कमाई!

इस स्पेशल छूट से लाखों का टैक्स बचा सकती है हिंदू फैमिली, जानें कैसे