Hindi

जबरदस्त कमाई का मौका : अगले हफ्ते आ रहे 5 IPO, जानें एक-एक डिटेल्स

Hindi

1. Indian Emulsifier

13 मई को इंडियन इमल्सीफायर का SME आईपीओ लॉन्च होगा। जिसमें 15 मई तक पैसा लगा सकते हैं। इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 मई को होगी। 8.48 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान हैय़

Image credits: Freepik
Hindi

2. मंदीप ऑटो इंडस्ट्री

13 मई को ही मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी खुल रहा है, जिसमें 15 मई तक पैसा लगा सकते हैं। 25.25 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. वेरिटास एडवरटाइजिंग

13-15 मई तक वेरिटास एडवरटाइजिंग का एसएमई आईपीओ भी खुलने जा रहा है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को की जाएगी। कंपनी का प्लान 42.39 करोड़ जुटाने का है।

Image credits: Getty
Hindi

4. क्वेस्ट लैबोरेटरीज

15 मई को क्वेस्ट लैबोरेटरीज का आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहा है, जो 17 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 43 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Go Digit General Insurance

बेंगलुरु इंश्योरटेक स्टार्टअप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ भी 15 मई को खुलने जा रहा है। इसमें 17 मई तक पैसा लगा सकते हैं। प्राइस बैंड 258-278 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: freepik
Hindi

गो डिजिट आईपीओ डिटेल्स

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, गो डिजिट आईपीओ में 1,125 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और 54,766,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ का लॉट साइज 55 इक्विटी शेयर है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik