13 मई को इंडियन इमल्सीफायर का SME आईपीओ लॉन्च होगा। जिसमें 15 मई तक पैसा लगा सकते हैं। इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 मई को होगी। 8.48 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान हैय़
13 मई को ही मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी खुल रहा है, जिसमें 15 मई तक पैसा लगा सकते हैं। 25.25 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
13-15 मई तक वेरिटास एडवरटाइजिंग का एसएमई आईपीओ भी खुलने जा रहा है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को की जाएगी। कंपनी का प्लान 42.39 करोड़ जुटाने का है।
15 मई को क्वेस्ट लैबोरेटरीज का आईपीओ भी लॉन्च होने जा रहा है, जो 17 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 43 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है।
बेंगलुरु इंश्योरटेक स्टार्टअप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ भी 15 मई को खुलने जा रहा है। इसमें 17 मई तक पैसा लगा सकते हैं। प्राइस बैंड 258-278 रुपए प्रति शेयर है।
ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, गो डिजिट आईपीओ में 1,125 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और 54,766,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ का लॉट साइज 55 इक्विटी शेयर है।