ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने टीसीएस शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। इस IT स्टॉक में 6 परसेंट की ग्रोथ आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 4,200 रु तय किया है।
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर (TCS Share Price) 3895 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
IT कंपनी विप्रो से ब्रोकरेज फर्म ने कमाई की उम्मीद जताई है। प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 529 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को शेयर 451.75 रुपए पर बंद हुआ
ब्रोकरेज फर्म ने टेक महिंद्रा शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद जताई है। शेयर 1400 रुपए का स्तर छू सकता है। शुक्रवार को शेयर 1,264 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक के शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर बुलिश है। इसमें 17% की उम्मीद है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए है। शुक्रवार को शेयर 1319.35 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ने हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक के शेयर में तेजी की संभावना जताई है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 880 रुपए तय किया है। शुक्रवार को स्टॉक का भव 808 रुपए पर बंद हुआ।