नोट छापकर रख देंगे 5 IT स्टॉक्स, लाइफ हो जाएगी झक्कास !
Business News May 11 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने टीसीएस शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। इस IT स्टॉक में 6 परसेंट की ग्रोथ आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 4,200 रु तय किया है।
Image credits: Social media
Hindi
टीसीएस के शेयर का भाव
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर (TCS Share Price) 3895 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
Image credits: Getty
Hindi
2. विप्रो (Wipro)
IT कंपनी विप्रो से ब्रोकरेज फर्म ने कमाई की उम्मीद जताई है। प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 529 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को शेयर 451.75 रुपए पर बंद हुआ
Image credits: Getty
Hindi
3. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)
ब्रोकरेज फर्म ने टेक महिंद्रा शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद जताई है। शेयर 1400 रुपए का स्तर छू सकता है। शुक्रवार को शेयर 1,264 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
Image credits: Getty
Hindi
4. HCL Technologies
एचसीएल टेक के शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर बुलिश है। इसमें 17% की उम्मीद है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए है। शुक्रवार को शेयर 1319.35 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
5. Happiest Minds Tech
ब्रोकरेज फर्म ने हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक के शेयर में तेजी की संभावना जताई है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 880 रुपए तय किया है। शुक्रवार को स्टॉक का भव 808 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।