Hindi

गिरते बाजार में भी नहीं होगा नुकसान, अगर करवा लिया स्टॉक्स का 'बीमा'

Hindi

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार गिरावट हुई। सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक टूटने से निवेशकों का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

Image credits: freepik
Hindi

स्टॉक मार्केट में नुकसान की भरपाई

बड़े निवेशक 'हेजिंग' करके अपने नुकसान की भरपाई करते हैं, जिसे बहुत से लोग नहीं जानते हैं। शेयर बाजार में ज्यादा पैसा लगाने वालों के लिए एक्सपर्ट्स 'हेज' करने की सलाह देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर बाजार में हेजिंग क्या है

हेजिंग (Hedging) एक तरह का बीमा है, जो शेयरों के भाव गिरने पर नुकसान की भरपाई कर देता है। इससे निवेशक आसानी से अपनी पोजिशन सिक्योर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टॉक मार्केट हेजिंग टूल

स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इस पर देश-विदेश की कई घटनाओं का असर पड़ता है। नुकसान की भरपाई के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के कॉन्सेप्ट को हेजिंग टूल कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Hedging से बनाए स्ट्रैटजी

हेजिंग से निवेशक पोजिशन सिक्योर करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्टॉक मार्केट में हेजिंग का मतलब रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी है। शेयर, बॉन्ड, कमोडिटी, करेंसी पर सुविधा उपलब्ध है।

Image credits: Freepik
Hindi

हेजिंग से नुकसान की भरपाई कैसे

अगर आपने किसी कंपनी का शेयर 100 रुपए के भाव से 1000 शेयर खरीदा यानी 1 लाख रुपए लगा दिए। ऐसे में लॉस से बचने F&O सेगमेंट में उस शेयर का पुट बाय कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या फायदा होगा

कॉल- पुट ऑप्शन लेने के लिए प्रीमियम देना पड़ता है। गिरावट में नुकसान से बचने के लिए 100 रुपए के स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन खरीदा है तो मार्केट गिरने पर पुट की वैल्यू बढ़ती जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना प्रीमियम देना पड़ता है

अगर पुट ऑप्शन 1 रुपये के भाव पर खरीदा और लॉट साइज 1000 रहा तो आपको कुल 10,000 रुपए प्रीमियम देना होगा। मतलब 1 लाख को बचाने के लिए सिर्फ 10 हजार का इंश्योरेंस करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

पुट ऑप्शन को लेकर ध्यान दें

शेयर बाजार में पुट ऑप्शन मंथली एक्सपायर होते हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल फ्यूचर-ऑप्शन मार्केट को समझने के बाद ही करना चाहिए। क्योंकि, बिना इसकी नॉलेज के नुकसान भी हो सकता है।

Image credits: our own
Hindi

क्या कॉल भी ले सकते हैं

आप चाहें तो शेयर बाजार में गिरावट से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पुट की बजाय कॉल ऑप्शन भी ले सकते हैं लेकिन ऑप्शन सेलिंग में मार्जिन की जरूरत ज्यादा होती है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद ही शेयर मार्केट में निवेश करें।

Image Credits: Getty