शेयर मार्केट (Share Market) में कुछ दिनों से गिरावट जारी है। सोमवार को एक बार फिर सेंसेक्स 700 अंक, और निफ्टी 200 अंक तक टूट गया। इसका चुनावी कनेक्शन माना जा रहा है।
देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि शेयर बाजार कई बार क्रैश हो चुका है। शेयर मार्केट में चल रही गिरावट को चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह अफवाहें हैं।
अमित शाह ने माना कि स्टॉक मार्केट में आई गिरावट का एक कारण लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर फैलाई जा रहे अफवाहें हो सकती हैं। उन्होंने कहा चुनाव का परिणाम सकारात्मक होगा।
अमित शाह ने कहा कि '4 जून चुनावी रिटल्ट वाले दिन से पहले स्टॉक खरीदें, रिजल्ट बाद वे सभी बढ़ेंगे।' उन्होंने कहा- 'मैं बाजार का आंकलन नहीं कर रहा, स्थिर सरकार आने पर ऐसा ही होता है'
अमित शाह ने कहा कि, 'जब स्थिर सरकार आती है तो बाजार ऊपर जाता है। इस बार मोदी जी की सरकार 400 सीटों के साथ बन रही है, ऐसे में बाजार ऊपर जाना तय हैं।'
NDTV प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने बाजार की गिरावट से चिंता न करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार शेयर मार्केट में गिरावट हुई है।
सोमवार, 13 मई को BSE सेंसेक्स 2:00 बजे तक 0.55% की गिरावट के साथ 72,261.45 पर था। 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2.02% की गिरावट हुई है। निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है।