Hindi

आते ही खर्च हो जाती है सैलरी? अपनाएं ये फॉर्मूला, बनेगा पैसा ही पैसा

Hindi

स्पेशल बजट बनाएं

सैलरी आते ही कब चली जाती है पता ही नहीं चलता है। इसके लिए हर महीने स्पेशल बजट बनाकर खर्च करना चाहिए। इसमें 50-30-20 फॉर्मूला काफी मददगार साबित हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

50-30-20 फॉर्मूला कहां से आया

इसकी शुरुआत 100 प्रभावशाली शख्सियत में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने की। उन्होंने अपनी बुक All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में इसका जिक्र किया है।

Image credits: Getty
Hindi

50-30-20 फॉर्मूला क्या है

एलिजाबेथ वॉरेन ने अपनी सैलरी को 3 हिस्सों में बांटा। पहला- जरूरत, दूसरा- चाहत और तीसरा हिस्सा बचत होता है।

Image credits: Unsplash
Hindi

सैलरी का पहला हिस्सा कहां खर्च करें

सैलरी या कमाई का पहला हिस्सा यानी 50 परसेंट सैलरी अपनी जरूरत की चीजों यानी यानी घर खर्च, बिल भरने में, बच्चों की पढ़ाई, EMI और हेल्थ इंश्योरेंस में खर्च करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी का दूसरा हिस्सा क्या करें

इस फॉर्मूले के अनुसार, सैलरी का 30% चाहतों पर यानी ऐसे खर्चे, जिन्हें टाला भी जा सकता है। जैसे- मूवी देखना, पार्लर जाना, शॉपिंग, बाहर खाना और शौक पूरे करना है।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी का तीसरे हिस्से को कहां लगाएं

कमाई का तीसरा और आखिरी हिस्सा यानी 20 प्रतिशत को फॉर्मूले के अनुसार, सेविंग में लगाना चाहिए। इन पैसों को रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की हायर एजुकेशन, शादी, इमरजेंसी फंड में लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

निवेश करना न भूलें

सैलरी के तीसरे हिस्से में सुविधा के अनुसार, अलग-अलग जगहों पर निवेश करें। हर जगह थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाने से भविष्य में मोटा फंड जमा हो जाएगा और कभी पैसों की दिक्कत भी नहीं आएगी।

Image Credits: Freepik